Ghibli Trend को लेकर इस मुस्लिम देश ने जताई चिंता, वार्निं जारी कर कहा- खबरदार! खतरनाक है ये

0
3
Ghibli Trend को लेकर इस मुस्लिम देश ने जताई चिंता, वार्निं जारी कर कहा- खबरदार! खतरनाक है ये

UAE Alert On Studio Ghibli: दुनियाभर में लोग अपनी तस्वीरों को जापान के प्रसिद्ध एनिमेशन स्टूडियो Studio Ghibli की कलात्मक शैली में बदल रहे हैं. AI टूल्स जैसे ऐप्स और वेबसाइट्स ने यह प्रक्रिया आसान बना दी है. बस तस्वीर अपलोड करें और कुछ ही मिनटों में एक Ghibli-style अवतार तैयार. यह ट्रेंड केवल एनीमेशन प्रेमियों तक सीमित नहीं रहा, अब तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, आम यूजर्स और यहां तक कि बच्चे भी इन अवतारों के दीवाने हो रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे इसका क्रेज बढ़ा, विशेषज्ञों की चिंताएं भी सामने आई हैं.

UAE में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने Ghibli ट्रेंड पर चिंता जताई है. Help AG के CTO निकोलाई सोलिंग ने साफ शब्दों में कहा कि इन AI प्लेटफॉर्म्स पर चेहरे की फोटो अपलोड करने का मतलब है कि आप बायोमेट्रिक पहचान सार्वजनिक रूप से साझा कर रहे हैं, जिसे एक बार चोरी होने के बाद वापस नहीं पाया जा सकता.

क्या है Studio Ghibli के संभावित खतरें
Studio Ghibli का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. हालांकि, इसको लेकर संभावित खतरें भी है, जो निम्नलिखित है.

आसानी से चेहरे की फेशियल मैपिंग कर सकता है.
हाई-रिज़ॉल्यूशन इमेज प्रोसेसिंग.
रियल-टाइम facial recognition systems को बायपास करने की आशंका
इन अवतारों के जरिए न सिर्फ आपकी पहचान बल्कि आपका डिवाइस डेटा और लोकेशन मेटाडेटा भी खतरे में पड़ सकता है.

AI मॉडल्स को ट्रेनिंग देना बन सकता है गोपनीयता पर हमला
इन AI टूल्स का इस्तेमाल करने से पहले बहुत कम लोग उनकी Privacy Policy पढ़ते हैं. ज्यादातर मामलों में इन ऐप्स का मकसद सिर्फ एक अवतार बनाना नहीं होता बल्कि आपकी तस्वीरों का इस्तेमाल AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए किया जा सकता है. अगर आप किसी टूल का फ्री वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो संभावना है कि आप ही उस सर्विस की कीमत अपनी डिजिटल पहचान देकर चुका रहे हों. AI टूल की मदद से डेट का इस्तेमाल Deepfake बनाने के लिए किया जा सकता है. 

फर्जी पहचान और साइबर क्राइम का खतरा
साइबर अपराधी इन तस्वीरों का इस्तेमाल डिजिटल पहचान चुराने, फर्जी प्रोफाइल बनाने या ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए कर सकते हैं. AI जनरेटेड हाई-रेजोल्यूशन इमेज अब इतनी रियलिस्टिक हो गई हैं कि ये फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम्स को भी गुमराह कर सकती हैं.

विशेषज्ञों की राय
AI आधारित अवतारों का इस्तेमाल बैंकिंग सिस्टम्स, फेस अनलॉक फीचर, और पब्लिक कैमरा निगरानी को धोखा देने के लिए किया जा सकता है.डेटा का गलत इस्तेमाल कर यूजर्स के नाम से फर्जी अकाउंट्स बनाए जा सकते हैं. सोशल मीडिया रणनीतिकार सारा जॉनसन के अनुसार गिब्ली अवतार एक क्रिएटिव तरीका है खुद को व्यक्त करने का, लेकिन इसमें आपकी प्राइवेसी की कीमत भी छिपी होती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार ऐप्स को जरूरी permissions देने से पहले सोचना चाहिए. प्राइवेसी पॉलिसी ज़रूर पढ़ने पर ध्यान देना चाहिए. अपनी तस्वीरें अपलोड करने से पहले डेटा स्टोरेज और इस्तेमाल की शर्तों को समझने की जरूरत.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here