10,05,62,52,250 रुपये… दुबई में आलीशान विला की कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Must Read

Luxurious Homes in Dubai : दुबई में लग्जरी घरों की डिमांड में काफी इजाफा हुआ है. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में दो महीने में 755 मिलियन दिरहम की कीमत पर दो आलीशान विला की बिक्री हुई है. दुबई में 425 मिलियन दिरहम की कीमत पर एमिरेट्स हिल्स में एक आलीशान विला की बिक्री हुई है. यह राशि भारतीय रुपये में 1005 करोड़ रुपये है. वहीं, जुमेरा बे आईलैंड पर दुबई का दूसरा सुपर लग्जरी घर की बिक्री हुई, जिसकी कीमत 330 मिलियन दिरहम यानी 780 करोड़ रुपये है. इस आलीशान घरों के कीमतों ने दुबई के इस इलाके के 240.5 मिलियन दिरहम के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

साल 2025 के शुरुआती दो महीनों में ही दुबई के प्रॉपर्टी मार्केट ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, डेवलपर्स और इंडिविजुअल विक्रेताओं की प्रति वर्ग फुट (PSF) के हिसाब से कीमतों की मांग के जरिए दुबई में इसके लग्जरी घरों की कीमतों में और ज्यादा इजाफा होगा.

जुमेरा बे आइलैंड में घरों के कीमतों में हुआ इजाफा– साद हुसैन

अलाया डेवलपमेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर साद हुसैन ने कहा, “जुमेरा बे के घरों की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, एमिरेट्स हिल्स में रेनोवेट होने वाले मैनसनों की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है.” उन्होंने आगे कहा, “इन सभी जगहों पर प्रति वर्ग की कीमतें आने वाले समय में और ज्यादा भी बढ़ सकती है.”

हमेशा चमकता है दुबई हिल्स– फारूक सईद

स्प्रिंगफील्ड प्रॉपर्टीज के सीईओ फारूक सईद ने कहा, “दुबई शहर दुनिया भर के ऐसे निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करता है जो लगातार कीमतों में बढ़ोत्तरी की संभावना पर संपत्तियों में निवेश करते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “2025 की फरवरी महीने में अब तक 12.82 मिलियन दिरहम की औसत कीमत पर 111 ट्रांजैक्शन हुए. वहीं, दुबई हिल्स की बात करें तो इस इलाके में पिछले महीने औसतन ट्रांसजैक्शन 3.42 मिलियन दिरहम के करीब रही.”

वहीं, दक्षिण दुबई में अजीजी डेवलपमेंट्स ने अपने वैनिस प्रोजेक्ट के तहत एक ऑफप्लान मैनसन से 42 मिलियन दिरहम की कमाई की.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -