Ambulance Helicopter Crash in Turkiye : दक्षिण-पश्चिम तुर्की में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को एक एंबुलेंस हेलीकॉप्टर अस्पताल की बिल्डिंग से टकरा गया और फिर ज़मीन पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एंबुलेंस हेलीकॉप्टर मुगला ट्रेनिंग एंड रिसर्च अस्पताल से उड़ान भर रहा था. जिसमें दो पायलट, एक डॉक्टर और एक अन्य मेडिकल कर्मी सवार थे.
मुगला के क्षेत्रीय गवर्नर इदरीस अकबीयिक ने मीडिया को बताया कि हेलीकॉप्टर पहले अस्पताल की चौथी मंजिल से टकराया औऱ फिर जमीन पर गिर गया. हालांकि इस दौरान अस्पताल की बिल्डिंग के अंदर या जमीन पर कोई भी घायल नहीं हुआ. इस भीषण हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है. हालांकि इस दौरान इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था.
वीडियो फुटेज में दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर के मलबे को अस्पताल के बाहर बिखरा हुआ देखा गया. वहीं, कई एंबुलेंस और इमरजेंसी टीम घटनास्थल पर मौजूद थीं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News