एर्दोगन के लिए इस्लामिक देशों बिछाई रेड कारपेट! पाकिस्तान-मलेशिया ने जमकर खरीदे हथियार

0
9
एर्दोगन के लिए इस्लामिक देशों बिछाई रेड कारपेट! पाकिस्तान-मलेशिया ने जमकर खरीदे हथियार

Turkish President Recep Tayyip Erdogan: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने इस हफ्ते तीन देशों (इंडोनेशिया, मलेशिया और पाकिस्तान) का दौरा किया है. इंडोनेशिया, मलेशिया और पाकिस्तान में रेचेप तैय्यप एर्दोगन का काफी गहरा प्रभाव देखने को मिला है. उनके इस दौरे के दौरान इन देशों ने तुर्की की रक्षा कंपनियों के साथ कई हथियार समझौते किए हैं. 

माना जा रहा है कि इन समझौतों से तुर्की की डिफेंस इंडस्ट्री को काफी फायदा होगा. तुर्की के राष्ट्रपति के इस दौरे के दौरान उनके साथ विदेश मंत्री हकन फिदान, राष्ट्रीय रक्षा मंत्री यासर गुलर, उद्योग एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मेहमत फतिह कासिर, कृषि एवं वानिकी मंत्री इब्राहिम युमकली और व्यापार मंत्री ओमर बोलत भी थे. 

मलेशिया के साथ की ये बड़ी डील 

तुर्की की मीडिया के अनुसार, मलेशिया की यात्रा के दौरान एर्दोगन ने 11 समझौते किये हैं. इसमें इनमें से एक देसन शिपयार्ड और मलेशियाई गृह मंत्रालय के बीच बहुउद्देशीय मिशन जहाजों की खरीद के लिए प्रारंभिक समझौता किया गया है. हालांकि ये डील कितने में हुई है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है.मलेशियाई सरकार ने अपने बयान में कहा है कि यह जहाज 2027 की पहली तिमाही में पूरी तरह से ऑपरेशनल होने की उम्मीद है. 

Naval Today की रिपोर्ट के अनुसार, यह जहाज 99 मीटर लंबा होगा और इसे 30 दिनों तक बिना रुके चलने के लिए डिजाइन किया गया है. यह चार तेज इंटरसेप्टर बोट (FIC), दो मानव रहित हवाई ड्रोन (UAV), एक हेलीडेक, चिकित्सा सुविधाएं और एक हिरासत केंद्र जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यह जहाज 70 सदस्यों के चालक दल को समायोजित करने और 30 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगा. यह क्षेत्र में विदेशी जहाजों का आक्रमण, अवैध मछली पकड़ना और तस्करी और मानव तस्करी जैसे जैसे सीमा पार अपराधों का मुकाबला करने का काम करेगा.

इंडोनेशिया में किए 13 बड़े समझौते 

 अपनी यात्रा के दूसरे चरण में र्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन  इंडोनेशिया गए थे, जहां पर दोनों देशों के नेताओं ने 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इसमें  इंडोनेशिया में ड्रोन फैक्ट्री के निर्माण के लिए रिपब्लिकॉर्प और बायकर के बीच ज्वाइंट वेंचर की भी डील हुई है.  रिपब्लिकॉर्प ने प्रेस रिलीज में बताया, यह डील संयुक्त फर्म मानव रहित हवाई वाहनों के निर्माण और रखरखाव पर ध्यान केंद्रित करेगी. वहीं, तुर्की की कंपनी मलेशिया में बायरकटर टीबी3 का निर्माण करेगी. देश में अब 60 ड्रोन सेट बनाए जाएंगे.  बायरकटर अकिंसी ड्रोन के नौ सेट का निर्माण भी मलेशिया में होगा. बायकर विनिर्माण, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और प्रशिक्षण में मलेशिया की हेल्प भी करेगा. 

पाकिस्तान के साथ किए डिफेंस समझौते

एर्दोआन मलेशिया और इंडोनेशिया की यात्रा के बाद बुधवार को पाकिस्तान आए. इस दौरान उन्होंने कुछ अहम डिफेंस समझौते किए हैं. तुर्की और पाकिस्तान ने द्विपक्षीय व्यापार को 2024 तक 30 प्रतिशत बढ़कर 1.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने की योजना बनाई है. दैनिक सबा समाचार पत्र ने इस्लामाबाद में एक व्यापार मंच पर राष्ट्रपति तैयप एर्दोआन के भाषण का हवाला देते हुए बताया, “तुर्की और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार की मात्रा 2024 में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.”

उन्होंने कहा कि तुर्की पाकिस्तान के साथ अपने तरजीही व्यापार समझौते के दायरे का विस्तार कर रहा है, तथा यह समझौता एक मुक्त व्यापार समझौते की ओर बढ़ रहा है, जिससे व्यापार की मात्रा में वृद्धि होगी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here