एर्दोगन की सरकार के गिरने की महिला ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी, अब उसके साथ जो हुआ पढ़िए

0
7
एर्दोगन की सरकार के गिरने की महिला ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी, अब उसके साथ जो हुआ पढ़िए

Turkish astrologer gets arrested for her prediction : तुर्की के खलीफा राष्ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोगन की सरकार के गिरने की भविष्यवाणी करने वाली महिला ज्योतिषी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस महिला ज्योतिषी का नाम हिलाल सराक है. महिला ज्योतिषी ने तुर्की के सीनियर नेता के मौत को लेकर भी भविष्यवाणी की थी.

देवलेट बहसेली राष्ट्रपति एर्दोगन की नेशनलिस्ट मूवमेंट पार्टी के सीनियर हैं, जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलने अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पार्टी के सीनियर नेता के मौत की भविष्यवाणी करने के बाद इस्तांबुल के चीफ पब्लिक प्रॉसीक्यूटर के ऑफिस ने महिला ज्योतिषी हिलाल सराक को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था.

प्रॉसीक्यूटर ऑफिस ने क्या कहा?

प्रॉसीक्यूटर ऑफिस ने कहा कि महिला ज्योतिषी हिलाल सराक ने अपनी भविष्यवाणी से तुर्की के खलीफा राष्ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोगन और उनकी पार्टी के सीनियर नेता देवलेट बहसेली का अपमान किया है.

सोशल मीडिया पर महिला ज्योतिषी के हैं लाखों फॉलोवर्स

उल्लेखनीय है कि महिला ज्योतिषी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर करीब 1.5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, “मुझे लगता है कि देवलेट बहसेली को अपने फेफड़ों की जांच करानी चाहिए.” उन्होंने लिखा, “अगर मैं देश की सबसे अच्छी मेडिकल ज्योतिषी हूं, जो कि मैं हूं, तो देवलेट बेहसेली को बहुत गंभीर फेफड़ों की दिक्कत है और सांस लेने में तकलीफ हैं.”

हिलाल ने कहा कि वह देश में अगले चुनाव से पहले मर जाएंगे और साथ ही तुर्की की सरकार भी गिर जाएगी और समय से पहले देश में चुनाव कराने पड़ेंगे. उन्होंने कहा, “मैं कसम खाकर कहती हूं, वो अगले चुनाव को नहीं देख पाएंगे. वैसे भी जल्दी चुनाव होंगे”

महिला ज्योतिष ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं इतनी बहादूर नहीं हूं कि यह लिख सकूं कि वह कौन हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आप इसे समझने के लिए काफी समझदार हैं.” हालांकि उन्होंने कानूनी कार्रवाई शुरू होने के बाद अपनी भविष्यवाणियों का बचाव करने की भी कोशिश की और कहा कि उनकी भविष्यवाणी मेडिकल ज्योतिष पर आधारित थी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here