Turkey President on Trump’s Gaza Plan : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान पर तुर्की के खलीफा एर्दोगन भड़क गए हैं. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोगन ने रविवार (9 फरवरी) को डोनाल्ड ट्रंप की फिलिस्तीनियों को गाजा से विस्थापित करने की योजना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि किसी के पास फिलिस्तीनियों को उनकी मातृभूमि से निकालने की ताकत नहीं है.
तुर्की के खलीफा ने फिलिस्तीनियों को निकालने और अमेरिका को गाजा का कंट्रोल सौंपने की डोनाल्ड ट्रंप की योजना को खारिज कर दिया. राष्ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोगन ने मलेशिया की यात्रा के लिए उड़ान भरने से पहले इस्तांबुल एयरपोर्ट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही हैं.
फिलिस्तीनियों का है गाजा, वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा, “किसी के पास गाजा के लोगों को उनकी शाश्वत मातृभूमि से हटाने की ताकत नहीं है, जो हजारों सालों से वहां रह रहे हैं. गाजा, वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम फिलिस्तीनियों का है.”
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. इस दौरान ट्रंप ने गाजा पट्टी से फिलिस्तीनियों को विस्थापित करने और इसका नियंत्रण अमेरिका को सौंप कर इसके पुनर्विकास करने की बात कही थी.
ट्रंप की योजना से मुस्लिम देशों में बौखलाहट
डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान के सामने आने पर अरब और मुश्लिम देशों में नाराजगी जताई है. सऊदी अरब, मिस्र, जॉर्डन समेत कई अन्य अरब देशों ने ट्रंप के गाजा प्लान की कड़ी निंदा की और इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया. हालांकि, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की योजना का समर्थन किया. उन्होंने कहा था, “यह पहला अच्छा विचार है जो अब तक मैंने सुना है.” लेकिन तुर्की के खलीफा एर्दोगन ने इसे बेकार कहकर खारिज कर दिया है.
चर्चा के लायक नहीं है अमेरिका का प्रस्ताव
तुर्की ने राष्ट्रपति ने कहा, “जियोनिष्ट सरकार के दवाब में अमेरिका के नए प्रशासन की ओर से गाजा को लेकर रखा गया प्रस्ताव हमारी नजर में चर्चा के लायक नहीं है.” वहीं, पिछले रविवार (2 फरवरी) को तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने एक फिलिस्तीनी टेलीविजन चैनल को दिए इंटरव्यू में ट्रंप के गाजा प्लान को खारिज कर दिया था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News