‘अमेरिकियों को कुछ दर्द होगा लेकिन…’ टैरिफ बढ़ाने पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

Must Read

Donald TrumpTariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा, चीन और मैक्सिको को टैरिफ वॉर के साथ बड़ा झटका दे चुके हैं. ट्रंप ने रविवार (02 फरवरी) को कहा कि प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर उनके लगाए गए टैरिफ से अमेरिकियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अमेरिकी हितों की सुरक्षा के लिए यह कीमत चुकाना जरूरी है.

शनिवार को ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी  टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जबकि चीन पर 10 फीसदी एडिशनल टैरिफ लगाया. यह कदम फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स के बावजूद उठाया गया, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध की संभावना बढ़ गई है.

चुनाव से पहले सख्त रुख
ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर लिखा, “क्या कुछ दर्द होगा? हां, शायद (और शायद नहीं!) लेकिन हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे और यह कीमत चुकाने लायक होगी.” एक्सपर्ट का कहना है कि उपभोक्ता कीमतों में वृद्धि से अमेरिकी जनता में नाराजगी बढ़ सकती है, जिसका असर नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ सकता है.

कनाडा को ’51वां राज्य’ बनाने की ट्रंप की सलाह
ट्रंप ने कनाडा पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अमेरिका कनाडा को भारी आर्थिक सब्सिडी देता है. उन्होंने लिखा “इस भारी सब्सिडी के बिना, कनाडा एक व्यवहार्य देश के रूप में अस्तित्व में नहीं रह सकता. इसलिए, कनाडा को हमारा 51वां राज्य बनना चाहिए!” ट्रंप ने दावा किया कि अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बनता है, तो वहां टैक्स में कटौती, बेहतर सैन्य सुरक्षा और कोई टैरिफ नहीं लगेगा.

कनाडा और मैक्सिको की जवाबी कार्रवाई
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के फैसले को “अमेरिका का धोखा” करार दिया और जवाब में $155 बिलियन (US$106.6 बिलियन) के अमेरिकी सामानों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की. पहला दौर मंगलवार से लागू होगा, जबकि दूसरा चरण तीन सप्ताह बाद आएगा. कई कनाडाई प्रांतों ने अमेरिकी शराब और अन्य उत्पादों के बहिष्कार की घोषणा कर दी है. मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि उनका देश “प्लान बी” लागू करेगा, जिसमें टैरिफ और अन्य व्यापारिक प्रतिबंध शामिल होंगे.

वैश्विक प्रतिक्रिया और आर्थिक प्रभाव
यूरोपीय संघ ने कहा कि वे किसी भी अनुचित टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेंगे. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इसे “इतिहास का सबसे मूर्खतापूर्ण व्यापार युद्ध” कहा. “ट्रंप ने अखबार को “वैश्विकवादी और गलत” बताते हुए पलटवार किया और कहा कि “अमेरिका के दशकों पुराने व्यापार घोटाले अब खत्म हो रहे हैं!”

ये भी पढ़ें: Kapil Sibal: कपिल सिब्बल बोले- सुप्रीम कोर्ट में नहीं बची उम्मीद, चुनिंदा जजों को ही दिए जाते हैं संवेदनशील मामले

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -