डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से कई देशों में खलबली है. खासकर ट्रंप के ‘टैरिफ वॉर’ ने चीन, कनाडा और मैक्सिको को हिलाकर रख दिया है. वहीं, ट्रंप के इस फैसले से भारतीय एक्सपोर्ट्स काफी खुश हैं, क्योंकि ट्रंप ने भारत को टैरिफ से छूट दे रखी है.
भारतीय एक्सपोर्ट्स का कहना है कि अमेरिका द्वारा चीन, कनाडा और मैक्सिको से आयात पर सीमा शुल्क लगाने से भारत के लिए अमेरिका को एक्सपोर्ट करने के बड़े अवसर पैदा हुए हैं. अमेरिका के इस टैरिफ से चीन, कनाडा और मैक्सिको से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर बड़ा असर पड़ेगा, क्योंकि इससे अमेरिकी बाजार में उनके सामान की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिससे वे कम प्रतिस्पर्धी हो जाएंगे.
भारतीय एक्सपोर्ट्स को बड़ा फायदा
एक्सपोर्ट्स के प्रमुख संगठन भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा, ‘‘ये कदम भारतीय निर्यात के लिए अवसर पैदा कर सकता है, क्योंकि अमेरिकी खरीदार उच्च लागत से बचने के लिए वैकल्पिक आपूर्तिकर्ताओं की तलाश करेंगे.’ साथ ही बताया कि लाभ कितना होगा, ये भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और कंपटीशन पर निर्भर करेगा.
फियो के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा, ‘‘जिन क्षेत्रों को लाभ मिलने की संभावना है, उनमें इलेक्ट्रिकल मशीनरी और कलपुर्जे, वाहन कलपुर्जे, मोबाइल, फॉर्मा, रसायन, परिधान और कपड़े शामिल हैं.’’
ट्रंप के एक हस्ताक्षर से चीन और कनाडा परेशान
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मैक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर कड़े शुल्क लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिससे एक चुनावी वादा तो पूरा हो गया, लेकिन अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ने की संभावना बढ़ गई.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News