USA News: डोनाल्ड ट्रंप अपने ही एक वादे से पलट गए हैं और अब इसे महज चुनावी जुमला करार दिया है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने दावा किया था कि वह यूक्रेन-रूस युद्ध को 24 घंटे में खत्म कर सकते हैं. प्रेसिडेंट डिबेट के दौरान उन्होंने कहा था, ‘मैं 24 घंटे में युद्ध रुकवा दूंगा.’
अब ट्रंप के राष्ट्रपति बने 50 से ज्यादा दिन हो चुके हैं, लेकिन रूस और यूक्रेन का युद्ध अब भी जारी है. जब एक पत्रकार ने इस मुद्दे पर ट्रंप से सवाल किया, तो उन्होंने अपने वादे को महज एक जुमला बता दिया. ट्रंप ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह बात व्यंग्य के तौर पर कही थी.
ट्रंप ने कही ये बात
एक अमेरिकी टीवी शो में बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘भले ही मैं 24 घंटे में अपना वादा पूरा नहीं कर पाया, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि दोनों देशों के बीच युद्ध जल्द ही रुक सकता है. मैंने इसे लेकर कोशिशें शुरू कर दी हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि इस युद्ध में बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं, जो बेहद दुखद है. शांति समझौते के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. हमारे लोग लगातार इसे लेकर प्रयास कर रहे हैं.
‘पुतिन को लेकर कन्फिडेंट हूं’
इंटरव्यू के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि अगर तीन साल पहले शुरू हुए युद्ध को रोकने के लिए पुतिन युद्धविराम पर सहमत नहीं होते तो उनकी अगली योजना क्या होगी? इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, ‘मैं पुतिन को लंबे समय से जानता हूं. वे समझौते के लिए तैयार हो जाएंगे. हमने उनसे बातचीत की है, उन्होंने हमारी बात सुनी है, और हमने भी उनकी बातों को सुना है.
मिल सकते हैं ट्रंप और पुतिन
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, शांति समझौते के लिए ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इस समय मॉस्को में हैं. वे पुतिन को समझाने और वार्ता के लिए राजी करने गए हैं. यदि पुतिन सहमत होते हैं, तो डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति एक टेबल पर बातचीत करेंगे.
कहा जा रहा है कि इस हफ्ते ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हो सकती है. पुतिन से बैठक के बाद ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी मिल सकते हैं. इसके बाद शांति समझौते का अंतिम मसौदा तैयार किया जाएगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News