Twitter के बाद TikTok के मालिक बनेंगे एलन मस्क, चीन से चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

Must Read

China considering TikTok US sale to Elon Musk: अमेरिका में 19 जनवरी के बाद टिकटॉक पर बैन की खबरों के बीच ब्लूमबर्ग की एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन संयुक्त राज्य अमेरिका में टिकटॉक के संचालन को अरबपति एलन मस्क को बेचने के विकल्प पर विचार कर रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर टिकटॉक कंपनी के ओनर्स अमेरिकी अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित विवादास्पद प्रतिबंध से बच नहीं पाए तो वो मस्क से डील करने पर विचार कर रहे हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी अधिकारियों की पहली प्राथमिकता यह है कि टिकटॉक मूल कंपनी बाइटडांस के अधीन रहे. यदि अमेरिका में इस वीडियो शेयरिंग ऐप पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो फिर वे मस्क को इसे बेचने को लेकर संभावित विकल्पों पर चर्चा करेंगे.

बता दें कि अमेरिका में 19 जनवरी के बाद से वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को अधिकांश न्यायाधीश उस संघीय कानून को बरकरार रखने के पक्ष में दिखे, जहां 19 जनवरी के बाद से टिकटॉक पर प्रतिबंध लग जाएगा. 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में टिकटॉक पर अमेरिका में पूरी तरह से प्रतिबंध लगने की बात पुख्ता तौर पर कही जा रही है. दरअसल ट्रंप ने बीजिंग के खिलाफ अपने दूसरे कार्यकाल में और भी सख्त रुख अपनाने का वादा किया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -