USA News: USA में भारतीय डॉक्टरों के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है. इन डॉक्टरों ने जॉर्जिया हेल्थ सिस्टम (NGHS) और तीन अन्य मेडिकल समूहों पर नस्लभेद के गंभीर आरोप लगाए हैं. यह मामला 28 जनवरी का है.
डॉक्टरों ने आरोप लगाए हैं कि भारतीय होने की वजह से उनके साथ भेदभाव किया जाता था. जानकार उनके काम में रुकावट डाली जाती थी और उनकी कार्यक्षमता पर सवाल उठाए जाते थे. एम9 की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. कपिल पारीक, डॉ. ज्योति मानेकर और डॉ. अनिशा पटेल ने चार अमेरिकी मेडिकल समूहों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है
‘प्रतिशोध का करना पड़ा दावा’
डॉक्टरों ने आगे आरोप लगाए कि शिकायत किए जाने के बाद उन्हें प्रतिशोध का सामना करना पड़ा. उन्हें NGHS से नॉर्थसाइड अस्पताल और जॉर्जिया यूरोलॉजी में स्थानांतरित कर दिया गया था. वहां पर भी उन्हें इसी तरह के व्यवहार का सामना करना पड़ा.
अमेरिका में STEM क्षेत्र में भारतीय समुदाय का बहुत बड़ा योगदान है, लेकिन फिर भी उन्हें कार्यस्थल पर नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ता है. मौजूदा माहौल में अप्रवासी समुदायों के प्रति नफरत के ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बता दें कि हाल में ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को लेकर कड़े नियम बना दिए हैं. उन्हें वापस उनके घर भेजा रहा है. अमेरिका से अब तक तीन फ्लाइट में सैकड़ों भारतीय भी डिपोर्ट किए गए हैं.
NGHS ने जारी किया बयान
एनजीएचएस ने भी अपने वकील के माध्यम से मुकदमे को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, “यह सक्रिय मुकदमा है इसलिए हम टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं और अदालत में दावों का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.” जॉर्जिया के मेडिकल समूह ने आगे दावा किया कि वह अपने कर्मचारियों की विविधता को महत्व देता है और नस्ल, रंग, राष्ट्रीय मूल, आयु, विकलांगता या लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं करता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News