पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अपराधियों ने तीन हिंदुओं का अपहरण कर लिया है. अपराधियों ने पुलिस से मांग की है कि वह उनके साथियों को छोड़ दे अन्यथा वे अपहृत लोगों की हत्या कर देंगे. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि यहां से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के भोंग क्षेत्र में अपहरण की यह घटना घटी. पुलिस के अनुसार, जब तीन हिंदू युवक (शमन, शमीर और साजन) भोंग में ‘चौक सवेत्रा बेसिक हेल्थ यूनिट (बीएचयू)’ के पास मौजूद थे, तब पांच सशस्त्र डकैत उन्हें अगवा कर कच्चा (नदी क्षेत्र) क्षेत्र में ले गए.
बाद में इन डकैतों के सरगना आशिक कोराई ने एक वीडियो संदेश जारी किया और अहमदपुर लामा थाने के पुलिस अधिकारी राणा रमजान को चेतावनी दी कि वह कोराई परिवार के दस सदस्यों को रिहा कर दें, वरना वे (डकैत) न केवल अपहृत हिंदू युवकों की ‘‘हत्या कर देंगे बल्कि पुलिस पर भी हमला करेंगे.’’
वीडियो में जंजीर में बंधे नजर आ रहे हिंदू युवक प्रशासन से अपनी रिहाई की गुहार लगा रहे हैं. पिछले साल रहीम यार खान जिले के कच्चा क्षेत्र में डकैतों द्वारा दो पुलिस वाहनों पर किये गये हमले में 12 पुलिसकर्मी मारे गये थे और सात घायल हो गये थे.
दक्षिणी पंजाब प्रांत और सिंध प्रांत के मैदानों के कच्चा क्षेत्र में डकैतों का इतना दबदबा है कि कई अभियानों के बाद भी पंजाब पुलिस क्षेत्र से उन्हें खदेड़ नहीं पायी है.
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 16 मजदूरों का अपहरण
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बृहस्पतिवार को हथियारबंद लोगों ने कम से कम 16 मजदूरों का अपहरण कर लिया. स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी. ये मजदूर एक सरकारी प्रतिष्ठान में काम करते थे और उन्हें उस वक्त अगवा किया गया जब वे एक वाहन से निर्माण स्थल जा रहे थे.
बाद में अपहरणकर्ताओं ने कबाल खेल क्षेत्र में वाहन को आग लगा दी. किसी भी समूह ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है. प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) इस क्षेत्र में सक्रिय है और अतीत में वह इस तरह की घटनाओं में लिप्त रहा है.
टीटीपी को अल-कायदा का करीबी माना जाता है और 2007 में यह कई आतंकवादी संगठनों को मिला कर बना था. इस संगठन को पाकिस्तान में कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है.
एक अन्य घटना में बम निरोधक इकाई ने खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में महबूब जियारत जांच चौकी के पास रखे गए 25 किलोग्राम के बम को निष्क्रिय कर दिया है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि बम उस मार्ग पर लगाया गया था जिस पर से सुरक्षा बलों का काफिला गुजरने वाला था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News