European Union: यूरोपीय संघ ने अपने 45 करोड़ नागरिकों को आगाह किया है कि वे किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें. रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय संघ ने लोगों से कहा है कि वे कम से कम 72 घंटे के लिए जरूरी सामान, जैसे कि खाना, पानी और अन्य आवश्यक चीजें, पहले से इकट्ठा कर लें.
नाटो के महासचिव मार्क रूट ने चेतावनी दी है कि रूस 2030 तक यूरोप पर हमला करने की क्षमता रखता है. उनकी इस चेतावनी के बाद यूरोपीय देशों में चिंता बढ़ गई है. फ्रांस, जर्मनी और पोलैंड जैसे कई नाटो देश पहले से ही युद्ध की तैयारी में जुट गए हैं.
नाटो महासचिव की रूस को सख्त चेतावनी
नाटो महासचिव मार्क रूट ने वारसॉ में चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर कोई यह सोचता है कि वह पोलैंड या किसी अन्य सहयोगी देश पर हमला करके बच सकता है, तो उसे नाटो की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा. हमारी प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी.’
उनका यह बयान यूक्रेन के सुमी शहर पर हुए रूसी मिसाइल हमले के कुछ घंटे बाद आया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. उन्होंने आगे कहा, ‘यह बात व्लादिमीर पुतिन और उन सभी को साफ तौर पर समझ लेनी चाहिए, जो हम पर हमला करने की सोच रहे हैं.’ यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि यूरोपीय संघ की चेतावनी सीधे रूस के संभावित हमले से जुड़ी है या नहीं.
‘रूस नाटो के लिए सबसे बड़ा खतरा’
यूरोपीय संघ की तैयारी और संकट प्रबंधन आयुक्त हादजा लाहबीब ने कहा कि ‘यूरोप के सामने खतरे पहले से कहीं अधिक जटिल हो गए हैं.’ नाटो प्रमुख मार्क रूट ने चेतावनी देते हुए कहा कि रूस यूरोप पर एक और बड़ा हमला करने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा, ‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि रूस हमारे गठबंधन के लिए सबसे बड़ा खतरा है और आगे भी रहेगा.’ रूट ने यह भी कहा कि रूस अब युद्धकालीन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, जिसका सीधा असर उसकी सैन्य शक्ति और युद्ध की तैयारियों पर पड़ेगा.
रूस के मिसाइल लॉन्च से यूरोप में दहशत
क्रेमलिन ने जापान सागर में अपने ‘उफा’ अटैक सबमरीन से क्रूज मिसाइलें दागीं. रूसी सरकारी मीडिया का दावा है कि इन मिसाइलों ने खाबरोवस्क क्षेत्र में 620 मील दूर स्थित एक भूमि लक्ष्य और एक नौसैनिक लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. इन दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस पर ‘हेरफेर और धमकी’ देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘हम रूस पर भरोसा नहीं करते और दुनिया भी उस पर विश्वास नहीं करती. अफसोस की बात यह है कि वार्ता के दिन भी हम देख रहे हैं कि रूस ने पहले से ही अपनी चालबाजियां शुरू कर दी हैं.’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News