बांग्लादेश के लिए बड़ा खतरा बने ये 700 लोग, यूनुस सरकार चप्पे-चप्पे पर कर रही तलाश, आखिर क्या ह

0
7
बांग्लादेश के लिए बड़ा खतरा बने ये 700 लोग, यूनुस सरकार चप्पे-चप्पे पर कर रही तलाश, आखिर क्या ह

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने रविवार को कहा कि जुलाई-अगस्त में राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान जेलों से भागे लगभग 700 कैदी अब भी फरार हैं. गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘करीब 700 कैदी जेलों के बाहर हैं। उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.’’

उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि अधिकतर कैदियों को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. फरार कैदियों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि उनके बारे में व्यापक जांच की जा रही है.

चौधरी का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब बांग्लादेश के जेल अधिकारियों ने लगभग दो महीने पहले कहा था कि लगभग 700 कैदी फरार हैं, जिसमें इस्लामी आतंकवादी और मौत की सजा पाए कैदी शामिल हैं.

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के साथ सीधी उड़ानें शुरू की
आपको बता दें कि जब से यूनुस की सरकार आई है तबसे बांग्लादेश लगातार पाकिस्तान के साथ रिश्ते मजबूत बना रहा है.
पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है.

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, मोहम्मद इकबाल हुसैन ने शनिवार को पेशावर में एक प्रेस वार्ता में यह बात कही.

हुसैन ने दोनों देशों के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया तथा यात्रा और संपर्क को सुविधाजनक बनाने के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की इच्छा जताई.

उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से पर्यटन, शिक्षा और व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा. हालांकि, सीधी उड़ानों के लिए कोई समयसीमा घोषित नहीं की गई.

बांग्लादेश में, शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ होने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
हाल में बांग्लादेश के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तान का दौरा किया था और रक्षा क्षेत्र में सहयोग की संभावना तलाशने के लिए शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की थी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here