भारतीयों की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन वाले देश में समलैंगिक शादी को मिली कानूनी मान्यता

0
5
भारतीयों की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन वाले देश में समलैंगिक शादी को मिली कानूनी मान्यता

Same Sex Marriage in Thailand : भारतीयों की फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन वाले देश थाईलैंड ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दे दी है. इसे लेकर देश में कानून भी बन गया है जो आज से यानी गुरुवार (23 जनवरी, 2025) से लागू हो गया है. इसी के साथ थाईलैंड समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला दक्षिण पूर्व एशिया का पहला और पूरे एशिया का तीसरा देश बना गया है. बता दें कि इसे पहले एशिया में नेपाल और ताइवान समलैंगिक विवाह को मान्यता दे चुके हैं और अब थाईलैंड में भी मैरिज इक्वालिटी एक्ट को कानूनी मान्यता मिल चुकी है.

देश में आज से समलैंगिक विवाह लागू हो गया है और कानून के लागू होने के पहले दिन ही 300 LGBTQ+ कपल्स के शादी करने की उम्मीद है. LGBTQ+ समुदाय के लोगों को आज से थाईलैंड में समलैंगिक शादी करने का कानूनी स्टेटस मिल जाएगा.

उल्लेखनीय है कि थाईलैंड में करीब 20 सालों से LGBTQ+ समुदाय समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए मांग कर रही थी. जिसे अब मान्यता मिल चुकी है. अब थाईलैंड में 18 साल या इससे अधिक उम्र का कोई भी शख्स सेम सेक्स में शादी कर सकता है.

बैंकॉक में आज 300 कपल्स करेंगे शादी

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक शॉपिंग मॉल में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें करीब 300 कपल्स समलैंगिक विवाह के लिए अपनी औपचारिकताएं पूरी करेंगे. विवाह के बाद कपल्स को सभी अधिकार दिए गए हैं. मैरिज इक्वालिटी एक्स को थाईलैंड की संसद के दोनों सदनों से पारित किया गया था. इसके अलावा थाईलैंड के संसद ने सिविल और कॉमर्शियल कोड में संशोधन भी किया है.

कानून के तहत पार्टनर को मिलेंगे सभी अधिकार

थाईलैंड की संसद ने सिविल और कॉमर्शियल कोड में ‘हसबैंड और वाइफ’ की जगह ‘इंडिविजुअल और मैरिज पार्टनर’ कर दिया है. कानून में संशोधन कर LGBTQ+ कपल्स को वो सभी अधिकार दिए गए हैं, जो एक सामान्य शादी में पति-पत्नी को दिए जाते हैं. इसमें समलैंगिक कपल्स को लीगल, फाइनेंशियल और मेडिकल में समान अधिकार दिया गया है. इसके अलावा संपत्तियों में ज्वाइंट एक्सेस का अधिकार भी दिया गया है.

सेम सेक्स कहां पर मान्य और कहां बैन?

आज अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम समेत दुनिया के 31 देशों में समलैंगिक विवाह को कानून मान्यता प्राप्त है. वहीं कई ऐसे भी देश हैं जहां सेम सेक्स मैरिज पूरी तरह से बैन है. इनमें यमन, ईरान, ब्रुनेई, नाइजीरिया, कतर समेत दुनिया के 13 देश शामिल है. यहां तक की इन देशों में समलैगिक शादी करने वालों के लिए सजा का प्रावधान है. इसके लिए मौत की सजा दी जाती है. वहीं, भारत के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था.

इन देंशों में सेम सेक्स अपराध नहीं, पर कानूनी मान्यता भी नहीं

दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां समलैंगिक विवाह को अपराध नहीं माना गया है. लेकिन इसे कानूनी मान्यता भी नहीं दी गई है. इन देशों में भारत, चीन, रूस, ब्रिटेन और श्रीलंका शामिल हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here