Elon Musk Child Birth Planning: एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स जैसे इनोवेशन के बाद अब उनका फोकस खुद के ज्यादा से बच्चे पैदा करने पर है. The Wall Street Journal की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क आने वाली पीढ़ियों को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा-से-ज्यादा बच्चों को जन्म देने की योजना पर काम कर रहे हैं, जिसको लेकर कई लोग कह रहे हैं कि वह बच्चों की सेना खड़ी करना चाहते हैं.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क सरोगेसी का सहारा ले रहे हैं. वह महिलाओं से गोपनीय समझौते करवा रहे हैं, जिसमें बच्चे पैदा करने से जुड़ी बातें शामिल हैं. वह महिलाओं से बच्चे पैदा करने के बदले पैसे देने का प्रस्ताव दे रहे हैं. एक महिला एशले सेंट क्लेयर, जिन्होंने मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया, वे कहती हैं कि यह पूरा मामला एक ड्रामा जैसा लगता है. उनके अनुसार मस्क ने उन्हें कई बार गर्भवती होने का प्रस्ताव दिया और भविष्य में सरोगेट्स के जरिए बच्चों की संख्या बढ़ाने की योजना पर काम करने के लिए कहा.
मस्क हर महीने पैसे देने की करते है पेशकश
सेंट क्लेयर ने यह भी बताया कि उन्हें बच्चे पैदा करने के बदले हर महीने 10 से 15 मिलियन डॉलर देने की पेशकश की गई थी. हालांकि, एक शर्त थी कि वे बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र से मस्क का नाम हटा दें. यह बात सार्वजनिक न करें कि वह मस्क की संतान है. हालांकि उन्होंने गोपनीयता समझौते पर दस्तखत नहीं किए, फिर भी उन्होंने कानूनी दस्तावेजों से मस्क का नाम हटा दिया. इसके बाद उन्हें मिलने वाली मासिक सहायता $40,000 से $20,000 कर दी गई.
मस्क की टीम महिलाओं से करती है संपर्क
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि मस्क की टीम महिलाओं से संपर्क कर उन्हें सरोगेट मदर बनने के लिए प्रेरित करती है. क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर टिफनी फोंग ने मस्क के भेजे गए प्रस्तावों को सार्वजनिक किया, जिसके बाद मस्क ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया. शिवोन ज़िलिस मस्क के साथ चार बच्चों की मां हैं. उन्हें विशेष दर्जा प्राप्त है. वह अक्सर मस्क के साथ वर्ल्ड लीडर्स की बैठकों और प्रमुख आयोजनों में दिखाई देती हैं. दूसरी ओर गायिका ग्रिम्स, जिनके मस्क से तीन बच्चे हैं. उन्होंने बच्चों की कस्टडी को लेकर सार्वजनिक रूप से मस्क से संघर्ष किया और एक बच्चे की मेडिकल इमरजेंसी में उन्हें सोशल मीडिया पर टैग कर मदद मांगी. मस्क मानते हैं कि अगर समझदार और योग्य लोग अधिक बच्चे नहीं पैदा करेंगे तो मानव सभ्यता का पतन हो जाएगा. इसलिए वे खुद अधिक से अधिक बच्चे पैदा कर रहे हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News