Taliban On Pakistan Atom Bomb: अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद का मुद्दा गहरा गया है. एक तरफ जहां पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हवाई हमला किया, जिसमें कई तालिबानी लड़ाके मारे गए. इससे भड़के तालिबान ने जवाबी कार्रवाई का दावा करते हुए कहा कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई इलाकों में हमले किए. ताजा घटनाक्रम में तालिबान के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास ने कहा कि भले ही पाकिस्तान के पास परमाणु बम हो लेकिन उसके पास इसे टक्कर देने वाले लड़ाके हैं.
उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास परमाणु बम जितने शक्तिशाली लड़ाके हैं. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक शख्सियतों से प्रेरित उनके लड़ाकों में आधुनिक हथियारों से मुकाबला करने की ताकत है. उनकी यह टिप्पणी दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बाद आई है, जिसमें हाल ही में अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान के किए गए हवाई हमले भी शामिल हैं.
‘पाकिस्तान ने दिया दांत तोड़ जवाब’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में सीमा पार सैन्य अभियान को आतंकवादियों के लिए “दांत तोड़ने वाला जवाब” बताया. इस्लामाबाद में एक सरकारी बैठक में बोलते हुए शरीफ ने कहा, “इन आतंकवादियों को पूरी तरह से खत्म करने का समय आ गया है.” इसका प्रसारण सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन ने किया.
इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा था, “हर दिन एक नई घटना होती है. चाहे वह 10 अधिकारी हों, 5 हों या फ्रंटियर कोर, पुलिस या सेना के सदस्य हों, उनकी शहादत सर्वोच्च बलिदान है. हमें उनका सम्मान करना चाहिए और देश को यह बताना चाहिए कि इस राक्षस को हराना हमारा शेयरिंग टारगेट है.”
अफगानिस्तान में हताहतों पर पाकिस्तान ने नहीं की टिप्पणी
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने हवाई हमलों का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने टीटीपी के सदस्यों को निशाना बनाया. इस ग्रुप पर अफगानिस्तान में पनाहगाहों से पाकिस्तानी धरती पर हमले करने का आरोप है. मंत्रालय ने नागरिक हताहतों पर कोई टिप्पणी नहीं की. इससे पहले अफगान अधिकारियों ने कहा था कि इसमें वजीरिस्तानी शरणार्थियों के परिवारों की महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. तालिबान ने एक बयान में कहा, “ऐसी कार्रवाइयां क्षेत्रीय स्थिरता के लिए हानिकारक हैं.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News