US Tariff On Taiwan: ताइवान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 32% टैरिफ लगाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. ताइवान ने इसे पूरी तरह से गलत और बेहद ही अफसोसजनक बताया है. साथ ही कहा कि वह इसे लेकर अमेरिका के सामने शिकायत दर्ज करेगा. ताइवान कैबिनेट प्रवक्ता ली हुई-चीह ने एक ऑफिशियल न्यूज प्रेस रिलीज में कहा, “प्रस्तावित टैक्स रेट ताइवान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच वास्तविक आर्थिक और व्यापार स्थिति को नुकसान पहुंचाएगी. यह ताइवान के लिए गलत है.”
ताइवान ने अमेरिका में निवेश बढ़ाने, अमेरिकी ऊर्जा की अधिक खरीद और अधिक रक्षा खर्च का वादा करके ट्रंप के टैरिफ से बचने की कोशिश की थी. लेकिन रातों-रात घोषित किए गए ट्रंप के व्यापक नए टैरिफ में ताइवान के इम्पोर्ट पर 32 प्रतिशत का भारी टैक्स शामिल करने के फैसले को गलत बताया.
2024 में 73.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार
अमेरिका के साथ ताइवान का व्यापार किसी भी देश के मुकाबले सातवां सबसे अधिक है, जो 2024 में 73.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. अमेरिका को ताइवान के एक्पोर्ट का लगभग 60 प्रतिशत सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रोडक्ट या आईसीटी का हिस्सा है, जिसमें सेमीकंडक्टर चिप्स शामिल हैं. ली ने कहा कि surplus ताइवान के सेमीकंडक्टर और अन्य तकनीकी उत्पादों के लिए अमेरिका की बढ़ती मांग को दर्शाता है, जो ट्रंप की ओर से अपने पहले कार्यकाल के दौरान चीन को टारगेट करने वाले टैरिफ और निर्यात नियंत्रणों और भी बढ़ गया था.
अमेरिका ने सेमीकंडक्टर चिप्स को रखा बाहर
ली ने कहा कि ताइवान के आईसीटी उत्पादों की अमेरिकी मांग में वृद्धि अमेरिकी अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा में ताइवान के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाती है, फिर भी ताइवान अब हाई टैरिफ से प्रभावित हो रहा है. प्रस्तावित टैरिफ ताइवान-अमेरिका व्यापार संबंधों की वास्तविक स्थिति को सटीक रूप से नहीं दर्शाता है. सेमीकंडक्टर चिप्स, एक ऐसा क्षेत्र जिस पर ताइवान का दबदबा है, जो वाशिंगटन और ताइपे के बीच टकराव का कारण रहा है. इसे अमेरिका ने टैरिफ से बाहर रखा है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News