Taiwan on Chinese Spy : ताइवान के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ताइवान में हाल के कुछ सालों में चीन के लिए जासूसी करने वाले लोगों की गिनती में वृद्धि हुई है. इसी बीच ताइपे की एक जिला अदालत ने बुधवार (26 मार्च) को ताइवान के 4 सैनिकों को चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में सजा सुनाई.
कोर्ट ने कहा, “चीन के लिए जासूसी करने के दोषी पाए गए चार ताइवानी सैनिकों में से 3 ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय की सुरक्षा देखने वाले यूनिट के सैनिक थे और एक अन्य सैनिक ताइवान के रक्षा मंत्रालय के इंफॉर्मेशन एंड टेलीकम्युनिकेशन कमांड में तैनात था, जिन्हें देश की गोपनीय जानकारी को लीक करने और फोटो खींचने के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है.”
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चीन ताइवान में घुसपैठ की कोशिश के लिए ताइवान के सेवारत और सेवानिवृत्त लोगों को अपना मुख्य निशाना बनाता है.
जासूसी मामलों के निपटारे के लिए मिलिट्री जजों की फिर से बहाली के लिए की थी घोषणा
उल्लेखनीय है कि ताइवान की कोर्ट ने यह कदम इसी महीने ताइवानी राष्ट्रपति लाई चिंग-ते की ओर से मिलिट्री जजों की फिर से बहाली करने की घोषणा के बाद उठाया है. राष्ट्रपति ने चीनी जासूसी के मामले और ताइवानी सैन्य कर्मियों से संबंधित मामलों पर सुनवाई के लिए मिलिट्री जजों की पुनर्बहाली योजना की घोषणा की थी.
ताइपे के जिला कोर्ट ने दिया बयान
ताइपे के जिला कोर्ट ने बुधवार (26 मार्च) को बयान में कहा, “चार ताइवानी सैनिकों को देश के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को तोड़ने के लिए सजा सुनाई गई है. उनकी किए गए कामों ने देश को धोखा दिया है और राष्ट्र की सुरक्षा को भी खतरे में डाला है.”
कोर्ट ने बयान में आगे कहा, “चारों ताइवानी सैनिकों को सेना की आंतरिक जानकारी को गुप्त रखना चाहिए था, जिसे पिछले कुछ महीनों से उन्होंने चीन के खुफिया एजेंटों तक पहुंचा दिया. इसके लिए उन्हें 5 साल 10 महीने से लेकर 10 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है.” कोर्ट ने कहा, “सैनिकों ने ये अपराध साल 2022 से 2024 के बीच की है. जिसके लिए उन्हें करीब 260,000 न्यू ताइवानी डॉलर से 660,000 न्यू ताइवानी डॉलर तक का भुगतान किया गया था.” हालांकि, कोर्ट ने यह नहीं बताया कि चारों सैनिकों ने चीन को किस तरह की जानकारी लीक की थी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News