संघर्ष, गृहयुद्ध और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद नहीं हिल पाई बशर अल-असद की सत्ता

Must Read

Bashar al-Assad Rule in Syria : साल 2000 से सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार चल रही है. दो दशक का समय बीतने और इस दौरान एक क्रूर गृहयुद्ध के तूफान को सहने के बाद भी सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सत्ता रूस और ईरान जैसे शक्तिशाली सहयोगियों के सहायता से अभी तक बनी हुई है. 59 साल के राष्ट्रपति बशर अल-असद की पकड़ सीरिया की सत्ता पर मजबूद दिख रही है.

बशर अल-असद ने साल 2000 से सीरिया के राष्ट्रपति के तौर पर सत्ता संभाली हुई है. 2000 से लेकर वर्तमान समय तक उन्होंने 24 सालों तक सीरिया में शासन में किया है. इनके पहले इनके पिता हाफिज अल-असद ने 30 सालों तक सीरिया पर शासन किया था. जिनकी मौत के बाद उनके बेटे बशर अल-असद ने सत्ता संभाली थी.

कई लोगों ने लगाया था असद के शासन के अंत का अनुमान

2011 में अरब स्प्रिंग की शुरुआत के बाद बशर अल-असद ने क्षेत्रभर में शासन को गिराया, तो कई लोगों ने असद परिवार के शासन के अंत का अनुमान लगाया था. उसी दौरान सीरिया में हो रहे विरोध प्रदर्शन तेजी से एक गृहयुद्ध में बदल गए. जिसके बाद असद के सत्ता पर नियंत्रण को एक चुनौती मिली.

हालांकि, रूस, ईरान और हिज़्बुल्लाह की सैन्य सहायता की वजह से बशर का शासन बच गया. इसके बाद कई सालों तक सीरियाई सरकार ने अपने प्रमुख क्षेत्रों पर नियंत्रण बनाए रखा. वहीं, दूसरे पक्ष आपस में बंटे रहे.

हाल के समय में बदल गई सीरिया की स्थिति

लेकिन हाल के कुछ दिनों में सीरिया की स्थिति तेजी से बदल गई है. इसी सप्ताह अल-कायदा का सहयोगी फ्रंट हैयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में सीरिया के इस्लामिक विद्रोहियों के गुट ने एक आक्रामक अभियान शुरू किया. जो बड़ी ही तेज गति के साथ उत्तरी सीरिया में आगे बढ़ा और सीरिया की दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो सहित कई इलाके में कब्जा कर लिया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -