Syria Civil War : सीरियाई विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क में रविवार (8 दिसंबर) को स्थानीय समय के अनुसार शाम 4 बजे से सोमवार (9 दिसंबर) के सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के कमांडर अबू मोहम्मद अल-जोलानी के नेतृत्व में इस्लामिक विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के सत्ता का तख्तापलट कर दिया.
इससे पहले ही बशर अल-असद विमान से किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो चुके है. असद शासन के हटने के बाद सीरिया में अब क्या स्थिति है. आइए आपको बताते हैं.
फ्रांस ने सीरिया में असद शासन के पतन का किया स्वागत
फ्रांस ने रविवार (8 दिसंबर) को सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के पतन का स्वागता किया है और इसे लोगों के खिलाफ एक दशक से अधिक समय से चल रहे हिंसा का अंत बताया.
एक बयान में फ्रांस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्रिस्टोफ लेम्बाइन ने सीरिया के लोगों से एकता और मेल-मिलाप को बढ़ाने और सभी प्रकार के कट्टरवाद और उग्रवाद को नकारने की अपील की है.
तुर्की के विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान ने रविवार (8 दिसंबर) को कहा, ‘सीरिया में असद शासन के पतन के बाद अब वहां के लाखों विस्थापित लोग अपने देश लौट सकते हैं.’
विदेश मंत्री ने कतर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान असद के मौजूदा लोकेशन और उसकी सुरक्षा के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद शायद अब देश में नहीं है. क्योंकि इस्लामिक विद्रोहियों ने भी यह दावा किया है कि उन्होंने देश छोड़ दिया है.’
दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हुआ हमला
रविवार (8 दिसंबर) को एक ईरानी राज्य टेलीविजन ने रिपोर्ट किया कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में बशर अल-असद के पतन की घोषणा के बाद ईरान के दूतावास पर भी हमले हुए. राज्य टेलीविजन प्रसारक ने घोषणा की कि, ‘अज्ञात हमलावरों ने ईरानी दूतावास में घुसपैठ कर हमला किया है.’
यह भी पढे़ंः रहस्यमयी तरीके से गायब हुआ बशर अल-असद का विमान! सीरिया से भागते समय मौत के हो रहे दावे
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News