रूस में बशर अल असद को मारने की कोशिश, जहर दी गई, डॉक्टर के पहुंचने तक बिगड़ी हालत

0
12
रूस में बशर अल असद को मारने की कोशिश, जहर दी गई, डॉक्टर के पहुंचने तक बिगड़ी हालत

Bashar al Assad Murder Attempt: रूस में रह रहे सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को जान से मारने की कोशिश की गई है. ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के मुताबिक असद ने रविवार (29 दिसंबर) को बताया कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. इसके लिए उन्होंने इलाज के लिए मदद मांगी थी. हालांकि, महज कुछ समय के बाद स्थिति और बिगड़ने लगी. उन्हें खांसी और घुटन की भी शिकायत होने लगी. आराम पहुंचाने के लिए उन्हें पानी दिया गया. लेकिन जब तक डॉक्टर पहुंचे, उनकी स्थिति और बिगड़ गई.

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को मारने की कोशिश तब की गई है, जब उनके संबंध रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं को एक-दूसरे पर भरोसा नहीं था, लेकिन पुतिन ने ही असद को सीरिया से बचाकर मॉस्को ले जाने का फैसला किया था.

व्लादिमीर पुतिन को दी गई जानकारी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी असद की हालत के बारे में जानकारी किया गया, जिसके बाद क्रेमलिन ने आदेश दिया कि उनका इलाज अस्पताल के बजाय उनके अपार्टमेंट में ही किया जाए. शुरुआती इलाज के बाद, डॉक्टरों की एक टीम को असद के अपार्टमेंट में तैनात किया गया. सोमवार (30 दिसंबर) की शाम तक डॉक्टरों ने बताया कि असद की स्थिति अब स्थिर है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. उनके शरीर से लिए गए नमूनों की जांच में जहर दिए जाने की पुष्टि हुई.

मामले की जांच जारी
इस घटना की जांच व्लादिमीर पुतिन के करीबी निकोलाई पैट्रूशेव की निगरानी में की जा रही है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि असद को जहर कैसे दिया गया. पिछले महीने असद को सीरिया छोड़ना पड़ा था, जब तहरीर अल-शाम के लड़ाकों ने दमिश्क सहित अन्य बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया था.

असद का पारिवारिक विवाद
असद के सत्ता से हटने के बाद उनके घर में भी पारिवारिक विवाद शुरू हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी पत्नी असमा ब्रिटेन लौटना चाहती थीं, लेकिन पासपोर्ट की समस्या के कारण वे नहीं जा सकीं. असमा का जन्म लंदन में हुआ था, और अब वे असद के साथ मॉस्को में रह रही हैं. ऐसी खबरें भी हैं कि असमा तलाक की मांग कर सकती हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here