Swami Nithyananda: विवादास्पद स्वयंभू धर्मगुरु नित्यानंद का कैलासा एक बार फिर चर्चा में है. उसकी क्राइम कुंडली बड़ी लंबी है. साल 2019 में वह भारत से फरार हुआ और दक्षिण अमेरिका के इक्काडोर में एक बड़ी जमीन खरीद ली. यहां उसने कैलासा नाम का अलग देश बसाने का दावा किया. उसने कहा था कि कैलासा को सताए गए हिंदुओं के लिए सुरक्षित आश्रय बताया था. भारत के सबसे अमीर बाबाओं में नित्यानंद का भी नाम शामिल है. उसपर बच्चों के अपहरण, रेप जैसे गंभीर आरोप हैं.
बोलीविया में लाखों एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्होंने कैलासा से जुड़े 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. नित्यानंद और उसके लोगों ने मिलकर बोलविया के 4 लाख 80 हजार एकड़ सरकारी जमीन को इधर-उधर करके अपने नाम करवा लिया. यह जमीन अमेजन क्षेत्र में है, जिसे 1000 साल तक के लिए पट्टे पर लिया गया था. बोलीविया के विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि उनका देश कथित राष्ट्र यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ कैलासा के साथ राजनयिक संबंध नहीं रखता है.
कैलासा प्रतिनिधियों की चाल
रिपोर्ट के मुताबिक कैलासा के प्रतिनिधियों ने बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस एर्से के साथ एक फोटो खिंचवाई, जिसके बाद समाचार पत्र एल डेबर ने कहा कि स्वदेशी समूहों के साथ पट्टे पर हस्ताक्षर हो गए हैं. स्वदेशी समूहों में से एक, बाउरे के नेता पेड्रो गुआसिको ने कहा कि कैलासा प्रतिनिधियों के साथ उनका संपर्क 2024 में हुआ था, तब उन्होंने जंगल की आग से निपटने में मदद करने की पेशकश की थी.
पेड्रो गुआसिको ने बताया कि इसके बाद उसने जमीन के लिए पट्टे पर बातचीत की, जिससे उन्हें सालाना लगभग 200,000 डॉलर की आमदनी होगी. हालांकि, कैलासा प्रतिनिधियों का मसौदा 1,000 साल के पट्टे के लिए था और इसमें हवाई क्षेत्र का उपयोग और प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल शामिल था. गुआसिको ने न्यूयॉर्क टाइम्स के बताया कि हमने उसकी बात मानने की गलती की. उसने हमें हमारे क्षेत्र के संरक्षण और सुरक्षा के लिए वार्षिक बोनस के रूप में यह पैसा देने की बात कही थी, जो पूरी तरह से झूठ था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News