Sunita Williams Space Walk: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी वुच विल्मोर 200 से ज्यादा दिनों से स्पेस पर फंसे हुए हैं. हालांकि अब सुनीता विलियम्स को लेकर खबर आ रही है कि वो स्पेस स्टेशन से बाहर निकलकर स्पेस वॉक करेंगी. ये स्पेस वॉक 16 जनवरी को की जाएगी. क्या आप जानते हैं कि स्पेस वॉक क्या होता है और ये कब किया जा सकता है.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक, जब भी कोई एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में किसी यान से बाहर निकलता है तो उसे स्पेसवॉक कहा जाता है. दरअसल स्पेसवॉक को तकनीकी रूप से ईवीए कहा जाता है. बता दें कि EVA का मतलब एक्स्ट्राव्हीक्यूलर एक्टिविटी होता है.
नासा आयोजित करेगा स्पेस वॉक
बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा 16 और 23 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए स्पेसवॉक आयोजित करने जा रहा है, ये स्पेसवॉक दो चरण में होगा. नासा का पहला स्पेसवॉक में 16 जनवरी को होगा. जिसमें अंतरिक्ष यात्री निक हेग के साथ सुनीता विलियम्स स्पेस स्टेशन पर रेट गायरो असेंबली बदलेंगी, एक्स-रे टेलीस्कोप के लिए लाइट फिल्टर के क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक करेंगी.
Two @NASA_Astronauts will venture out of the @Space_Station on Jan. 16 and Jan. 23 to complete station upgrades. Get more details about the upcoming spacewalks from @NASA_Johnson experts in a news conference at 2pm ET (1900 UTC) on Friday, Jan. 10: pic.twitter.com/CrIBoh6ztv
— NASA (@NASA) January 7, 2025
अंतरिक्ष यात्री इकट्ठे करेंगे सूक्ष्मजीवों के नमूने
यह स्पेसवॉक शाम 05:30 बजे शुरू होगी. इसके अलावा नासा की दूसरी स्पेसवॉक 23 जनवरी को होगी. जिसमें अंतरिक्ष यात्री स्टेशन के बाहरी हिस्से से रेडियो एंटीना को हटाएंगे और सतह से सूक्ष्मजीवों के नमूने एकत्र करेंगे. इसका उद्देश्य ये देखना है कि कक्षीय परिसर में कोई सूक्ष्मजीव मौजूद तो नहीं हैं. बता दें कि यह स्पेसवॉक भी शाम 05:30 बजे शुरू होगी और लगभग 6.5 घंटे तक चलेगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News