स्पेस मिशन के बाद सीधे स्ट्रेचर पर! जमीन पर कदम नहीं रख पाएंगी सुनीता विलियम्स

Must Read

Last Updated:March 18, 2025, 04:05 IST

Sunita Williams Return From Space: NASA के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 18 मार्च को SpaceX क्रू कैप्सूल में धरती पर लौटेंगे. लैंडिंग के बाद, दोनों को स्ट्रेचर पर ले जाया जाएगा.

2012 में स्पेस स्टेशन से लौटने के फौरन बाद सुनीता विलियम्स विलियम्स का फोटो (NASA/GCTC/Andrey Shelepin)

हाइलाइट्स

  • भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स 18 मार्च को पृथ्वी पर लौटेंगी.
  • स्पेसफ्लाइट के असर से एस्ट्रोनॉट्स स्ट्रेचर पर लाए जाएंगे.
  • स्पेस में महीनों बिताने से इंसान के शरीर में बदलाव होते हैं.

नई दिल्ली: NASA की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 18 मार्च को पृथ्वी पर लौट रहे हैं. वे SpaceX क्रू कैप्सूल में समंदर में लैंड करेंगे. मिशन खत्म होने के बाद जब कैप्सूल खोला जाएगा, तो दोनों एस्ट्रोनॉट्स सीधे स्ट्रेचर पर लाए जाएंगे. यह किसी मेडिकल इमरजेंसी की वजह से नहीं हो रहा. बल्कि यह स्पेसफ्लाइट के असर और सेफ्टी प्रोटोकॉल का हिस्सा है. स्पेस में महीनों बिताने के बाद एस्ट्रोनॉट्स अचानक चल नहीं सकते. शरीर में कई बदलाव होते हैं, जिससे बैलेंस और मसल्स पर असर पड़ता है.

अंतरिक्ष में बदल जाता है शरीर

धरती पर ग्रैविटी हमारे शरीर को कंट्रोल में रखती है. लेकिन स्पेस में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) लगातार पृथ्वी की ओर फ्री-फॉल में रहता है. इससे एस्ट्रोनॉट्स को वजनहीनता (Weightlessness) महसूस होती है और उनका शरीर खुद को इस माहौल के हिसाब से ढाल लेता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -