Sunita Williams Return On Earth: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर जल्द ही स्पेसएक्स के ड्रैगन यान से पृथ्वी पर लौटने वाले हैं. वे दोनों पिछले साल पांच जून को बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से एक 8 दिन के मिशन के लिए अंतरिक्ष गए थे. हालांकि, स्पेसक्राफ्ट में हीलियम रिसाव और गति में कमी के कारण वे लगभग नौ महीने तक अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे रहे.
आज 18 मार्च भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर स्पेसक्राफ्ट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अनडॉक किया जाएगा. इसके बाद स्पेसक्राफ्ट का डीऑर्बिट बर्न 19 मार्च को सुबह 02.41 बजे होगा, जब यान वायुमंडल में प्रवेश करेगा. यान की लैंडिंग समुद्र में सुबह 03.27 बजे फ्लोरिडा तट के पास होगी, और नासा की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 05.00 बजे होगी. सुनीता और बुच की वापसी में कुल 17 घंटे लगेंगे.
यान की लैंडिंग और वापसी प्रक्रिया
स्पेसएक्स ड्रैगन यान की लैंडिंग फ्लोरिडा तट के पास समुद्र में होगी. इसके बाद नासा की टीम अंतरिक्ष यात्रियों को एक-एक करके यान से बाहर निकालेगी. नासा इस पूरी वापसी प्रक्रिया का लाइव कवरेज करेगा, जिसमें हैच क्लोजर, अनडॉकिंग और स्प्लैशडाउन शामिल होंगे.
अंतरिक्ष यात्रियों की पोस्ट-मिशन मेडिकल जांच
सफल लैंडिंग के बाद चालक दल को नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में भेजा जाएगा, जहां उनका पोस्ट-मिशन मेडिकल परीक्षण होगा. अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में रहने के कारण मांसपेशियों की गिरावट, हड्डियों की कमजोरी और रेडिएशन जोखिम का सामना करना पड़ता है. लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने से मनोवैज्ञानिक चुनौतियां भी हो सकती हैं.
नासा की लाइव कवरेज
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी अंतरिक्ष में एक लंबी अवधि के मिशन के बाद हो रही है, जो तकनीकी समस्याओं के कारण लंबी खिंच गई थी. नासा की लाइव कवरेज और इस पूरी वापसी प्रक्रिया को लेकर दुनिया भर की नजरें इन अंतरिक्ष यात्रियों पर टिकी हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News