Summit of European Countries: ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन ने संयुक्त रूप से एक युद्धविराम योजना पर सहमति व्यक्त की है, जिसे जल्द ही अमेरिका के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस पहल की जानकारी दी है, जो यूरोपीय नेताओं के साथ लंदन में आयोजित शिखर सम्मेलन से पूर्व सामने आई है.
यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में रविवार (2 मार्च) को ओवल ऑफिस की घटना छाई रही. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बहस के बाद ये योजना बनाई गई है.
ये देश बनाएंगे युद्ध विराम की योजना
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, “वो इस समय शांति वार्ता बहाल करने पर ध्यान दे रहे हैं.” स्टार्मर ने बीबीसी से कहा कि ब्रिटेन, फ्रांस और कुछ अन्य देशों के साथ मिलकर यूक्रेन के लिए युद्धविराम योजना पर काम करेगा, जिसे बाद में अमेरिका के साथ साझा किया जाएगा.
‘नहीं है पुतिन पर भरोसा’
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों दोनों ने डोनाल्ड ट्रंप से शुक्रवार को बात की थी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें पुतिन पर भरोसा नहीं है, लेकिन ट्रंप पर है. उन्होंने आगे कहा, “क्या मुझे डोनाल्ड ट्रंप की बात पर भरोसा करना चाहिए जब वे कहते हैं कि वे स्थायी शांति चाहते हैं? इसका जवाब है हां.”
‘होना चाहिए स्थायी समझौता’
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “अगर कोई समझौता होता है तो हमें उस समझौते का बचाव भी करना होगा. सबसे खराब अस्थायी युद्ध विराम होगा क्योंकि व्लादिमीर पुतिन फिर से आएंगे.ऐसा पहले भी हो चुका है. मुझे इसमें जोखिम लगता है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यदि कोई समझौता हो, तो वह स्थायी समझौता हो, न कि अस्थायी युद्ध विराम.”
लंदन में आयोजित इस शिखर सम्मेलन में फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, कनाडा, फिनलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य और रोमानिया के नेता भी शामिल हुए. इसके अलावा, तुर्की के विदेश मंत्री, नाटो महासचिव तथा यूरोपीय आयोग और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष भी इस बैठक में उपस्थित थे.
गर्मजोशी से हुआ था जेलेंस्की का स्वागत
इससे पहले जेलेंस्की जब ब्रिटेन पहुंचे, तो प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और ब्रिटेन की ओर से अटूट समर्थन का आश्वासन दिया. स्टार्मर ने कहा, “हम आपके साथ, यूक्रेन के साथ खड़े हैं, भले ही इसमें कितना भी समय लगे.” जेलेंस्की ने ब्रिटेन और उसके लोगों को उनके समर्थन और दोस्ती के लिए धन्यवाद दिया.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News