सूडान में सैन्य विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 46 की मौत, कई घायल

Must Read

Sudanese Military Aircraft Crashed: सूडान का सैन्य विमान ओमडुरमैन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में कम से कम 46 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. सेना और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार (26 फरवरी) को इस घटना के बारे में जानकारी दी. AP की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना की ओर से दिए गए एक बयान में कहा गया था कि हादसे में कई सैन्यकर्मी और नागरिक मारे गए. इस हादसे के पीछे की मुख्य वजह को लेकर कोई जानकारी नहीं है. सूडानी आर्मी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना का एंटोनोव विमान मंगलवार (24 फरवरी) को वाडी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

हालांकि, पहले सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि हादसे में मारे गए लोगों के शवों को ओमडुरमैन के नाउ अस्पताल भेजा गया है. इसके साथ ही पांच नागरिक घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

सूडान में बीते 2 साल से गृहयुद्ध के हालात

सूडान साल 2023 से ही गृहयुद्ध की चपेट में है. यहां सेना और कुख्यात अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच का तनाव एक युद्ध में तब्दील हो गया. यह संघर्ष शहरी क्षेत्रों खासकर दारफुर क्षेत्र को तहस-नहस कर रहा है और जातीय हिंसा, सामूहिक बलात्कार जैसी भयावह घटनाओं को जन्म दे रहा है. संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय अधिकार संगठनों ने इन घटनाओं को मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराध करार दिया है.

सूडान में लगातार बिगड़ रहे हालात 

हाल के महीनों में खार्तूम और अन्य क्षेत्रों में सेना ने RSF के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. दरअसल RSF पश्चिमी दारफुर के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण रखता है. उन्होंने दावा किया है कि उसने सोमवार (23 फरवरी) को दक्षिण दारफुर प्रांत की राजधानी न्याला में एक सूडानी सैन्य विमान को मार गिराया. इस तरह की घटनाएं सूडान के संकट को और अधिक जटिल बना रही हैं और नागरिकों की सुरक्षा और शांति के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं.



world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -