Sri Lanka Nationwide Power Cut : श्रीलंका में एक वानर ने बवाल मचा दिया है और यह पूरे देश में एक चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, श्रीलंका को रविवार (9 फरवरी) को देशव्यापी ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा. इससे पूरे देश में अंधेरा छा गया और श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री ने इसके लिए एक बंदर को जिम्मेदार बताया है. रविवार को कोलंबो के दक्षिणी भाग में स्थित एक पावर स्टेशन में एक बंदर घुस गया और सिस्टम में गड़बड़ी कर दी. इससे पूरे देश में ब्लैकआउट हो गया.
वहीं, 22 मिलियन की जनसंख्या वाले द्वीपीय देश में धीरे-धीरे बिजली व्यवस्था को फिर से बहाल किया जा रहा है. हालांकि, इसमें मेडिकल सुविधाओं और वाटर प्यूरिफिकेशन प्लांट में इसे प्राथमिकता दी जा रही है. श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कुमार जयकोडी ने मीडिया से कहा, “एक बंदर हमारे पावर स्टेशन ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर के संपर्क में आ गया. इससे सिस्टम के असंतुलन पैदा हो गया.”
रविवार (9 फरवरी) को स्थानीय समय के अनुसार करीब 11 बजे (05:30 बजे GMT) से पूरे देश में ब्लैकआउट शुरू हो गया. इससे लोगों को जेनरेटर पर निर्भर होना पड़ा. अधिकारियों ने कहा कि बिजली को फिर से बहाल होने में कुछ घंटों के समय लग सकता है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना का मजाक उड़ाते हुए संबंधित अधिकारियों की आलोचना की है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने घटना का उड़ाया मजाक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एक यूजर मारियो नावफल ने लिखा, “एक दुष्ट बंदर ने सबस्टेशन में घुसकर बिजली व्यवस्था को फेल कर दिया, इससे श्रीलंका में पूरे पावर ग्रिड को ठप कर दिया.” उन्होंने आगे लिखा कि एक बंदर = पूरी तबाही. क्या अब बुनियादी ढांचे पर पुनर्विचार करने का समय आ गया है?
वहीं, एक अन्य एक्स यूजर श्रीनी आर ने हिंदू भगवान हनुमान जी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “श्रीलंका को अतीत में भी एक बंदर ने स्वाद चखाया था.”
इंजीनियर ने सरकारों को दी थी चेतावनी
वहीं, स्थानीय अखबार डेली मिरर ने सोमवार (10 फरवरी) को एक रिपोर्ट प्रकाशित की. इस रिपोर्ट में अखबार ने कहा कि इंजीनियर कई सालों से श्रीलंका की सरकारों को चेतावनी दे रहे थे कि या तो वे अपने पावरग्रिड को अपग्रेड कर लें या देश को बार-बार ब्लैकआउट का सामना करना पड़ेगा.
अखबार ने एक अनाम सीनियर इंजीनियर के हवाले से बताया, “नेशनल पावर ग्रिड की हालत काफी कमजोर हो गई है. अगर इसके एक भी लाइन में गड़बड़ी आती है तो पूरे द्वीप पर बार-बार अंधेरा छा जाएगा.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News