Power Outage in Spain: स्पेन के पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति में भारी कटौती के बाद पूरे स्पेन में अंधकार छा गया है. स्पेन के अलावा फ्रांस और पुर्तगाल भी इस बिजली कटौती की परेशानी से जूझ रहे हैं. स्पेन की पावर ग्रिड ऑपरेटर कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने कहा कि वह सोमवार (28 अप्रैल) को स्पेन और पुर्तगाल में बड़े हिस्से में बिजली की आपूर्ति के बाधित होने के बाद उर्जा कंपनियों के साथ मिलकर बिजली को फिर से बहाल के कार्य में जुटी हुई है.
एक स्पैनिश इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड मॉनिटरिंग कंपनी ई-रीड्स ने स्पेन में हुए बिजली आपूर्ति बाधित होने को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है. कंपनी ने कहा कि वह पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से बिजली आपूर्ति को फिर से बहाल करने की दिशा में काम कर रही है. कंपनी ने कहा, “यह व्यापक रूप से पूरे यूरोप की समस्या है.”
स्पेन में सड़कों तक मचा हाहाकार
स्पैनिश रेडियों स्टेशनों ने कहा कि मैड्रिड के अंडरग्राउंड हिस्से को खाली कराया गया था. कैडर सेर रेडियो स्टेशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि स्पेन की राजधानी मैड्रिड सिटी के सेंटर में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण सड़कों तक हाहाकार मचा हुआ है. सड़कों पर ट्रैफिक लाइट्स ने काम करना बंद कर दिया है. ऐसे में देश की राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया.
➡️ Activados planes de reposición del suministro eléctrico en colaboración con las empresas del sector tras el cero ocurrido en el sistema peninsular.
➡️ Se están analizando las causas y se están dedicando todos los recursos para solventarlo.
Seguiremos informando.
— Red Eléctrica (@RedElectricaREE) April 28, 2025
वहीं, पुर्तगाल की पुलिस ने इस संबंध में कहा कि बिजली कटौती के कारण पूरे देश की ट्रैफिक लाइट्स पर प्रभाव पड़ा है. इसके अलावा लिस्बन और पोर्टो में मेट्रो की सेवा को भी बंद कर दिया गया और ट्रेनों के परिचालन को भी रोक दिया गया है.
स्पेन की पॉवर ग्रिड कंपनी ने एक्स पर किया पोस्ट
हालांकि, अभी तक पूरे देश में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने के पीछे का कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं, स्पेन की सरकारी पावर ग्रिड ऑपरेटर कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने सोशल मीडिया प्लेनफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है.
➡️Empezamos a recuperar tensión por el norte y sur peninsular, clave para atender progresivamente el suministro de electricidad.
➡️Es un proceso que conlleva la energización paulatina de la red de transporte a medida que los grupos de generación se acoplen.
Continuamos…
— Red Eléctrica (@RedElectricaREE) April 28, 2025
इस पोस्ट में रेड इलेक्ट्रिका ने लिखा, “हम देश के उत्तर और दक्षिण हिस्से में बिजली को फिर से बहाल करने में सफल रहे हैं.” वहीं, पुर्तगाल के REN ऑपरेटर ने कहा कि पूरा इबेरियन प्रायद्वीप इस बिजली कटौती की समस्या से प्रभावित हुआ है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News