Soviet Spacecraft Kosmos 482: सोवियत संघ ने 31 मार्च 1972 को स्पेसक्राफ्ट Kosmos 482 को लॉन्च किया था. ये स्पेसक्राफ्ट शुक्र ग्रह की ओर रवाना किया गया था, अब लगभग 50 साल बाद पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करने की कगार पर है. डच वैज्ञानिक और सैटेलाइट ट्रैकर मार्को लैंगब्रोक का कहना है कि यह एक असामान्य, लेकिन सुरक्षित घटना है. स्पेसक्राफ्ट का एक बड़ा हिस्सा, जो अब भी कक्षा में घूम रहा है, 10 मई के आसपास पृथ्वी से 242 किमी/घंटा) की रफ्तार से टकरा सकता है.
Kosmos 482 को शुक्र ग्रह की सतह पर उतरने के उद्देश्य से भेजा गया था, लेकिन लॉन्च के दौरान तकनीकी खराबी – विशेष रूप से टाइमर की गलत कॉन्फ़िगरेशन के कारण यह पृथ्वी की कक्षा से बाहर नहीं निकल सका. इस वजह से Kosmos नाम दिया गया. ये एक सोवियत प्रथा थी कि जब भी किसी भी मिशन को उसकी मूल योजना में असफलता मिलती और वह पृथ्वी की कक्षा में फंस जाता तो उसे Kosmos नाम दे दिया जाता.
Kosmos 482 की फिलहाल क्या स्थिति?
Kosmos 482 चार टुकड़ों में टूट चुका है, लेकिन लैंडिंग मॉड्यूल सबसे अहम है. कॉसमॉस 482 का मुख्य लैंडिंग मॉड्यूल लगभग 480-500 किलोग्राम भारी है. ये गोलाकार है, जिसका डायमीटर 1 मीटर है. अब ये 400 किमी नीचे आ गया है, जो अब धीरे-धीरे पृथ्वी के करीब आ रहा है. इस मॉड्यूल को शुक्र के घने वायुमंडल को झेलने के लिए डिजाइन किया गया था, जिससे इसका निर्माण बेहद मजबूत और टिकाऊ है.
क्या है संभावित खतरा?
लैंगब्रोक के अनुसार, कॉसमॉस 482 धरती के वायुमंडल में दोबारा से प्रवेश करने वाला है. ये एक उल्कापिंड गिरने जैसा होगा. इसका प्रभाव कम हो सकता है, लेकिन खतरे की भी आशंका जताई गई है. हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के जोनाथन मैकडॉवेल का मानना है कि अगर स्पेसक्राफ्ट की हीट शील्ड विफल होती है तो यह वायुमंडल में ही जलकर नष्ट हो सकता है. यह सबसे बेहतर स्थिति होगी. अगर हीट शील्ड बरकरार रहती है तो एक 500 किलो की धातु वस्तु धरती पर गिर सकती है, जो निश्चित ही नुकसान पहुंचा सकती है.
कॉसमॉस 482 कहां गिरेगा?
कॉसमॉस 482 51.7°N से 51.7°S कॉर्डिनेट के बीच कहीं भी गिर सकता है. ये क्षेत्र लंदन और एडमोंटन जैसे शहरों से लेकर दक्षिण अमेरिका के केप हॉर्न तक फैला हुआ है. हालांकि पृथ्वी की सतह का अधिकांश हिस्सा महासागर से ढका है, इसलिए विशेषज्ञ मानते हैं कि यान का अधिकांश हिस्सा शायद किसी समुद्र में गिरेगा
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News