लैंडिंग से पहले ही इंजन में लग गई थी आग, वीडियो में देखे साउथ कोरिया प्लेन क्रैश में कैसे राख म

Must Read

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार (29 दिसंबर 2024) को 181 लोगों को लेकर जा रहा जेजू एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम और विमान से पक्षियों के टकराने की वजह से यह हादसा हुआ. बैंकॉक से उड़ान भरा बोइंग 737-800 ने सुबह 9.03 बजे (स्थानीय समय) लैंडिंग करते वक्त रनवे से फिसल गया और मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बाड़ की दीवार से टकरा गया.

पहले जारी की गई थी पक्षी के टकराने की चेतावनी 

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस दुर्घटना में करीब 179 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बचावकर्मियों ने दो लोगों को वहां से जिंदा निकाला. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एयरपोर्ट कंट्रोल टावर ने विमान के पहुंचने से कुछ समय पहले ही पक्षी के टकराने की चेतावनी जारी कर दी थी. पायलटों को सलाह दी गई थी कि वे विमान को दूसरे रनवे पर लैंड करवाएं. इस चेतावनी के बावजूद उसी क्षेत्र प्लेन की लैंडिंग कराने को कोशिश की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

विमान बना आग का गोला

रिपोर्ट के मुताबिक हादसे वाली जगह पर पुलिस, सैनिकों और अग्निशमन कर्मियों सहित लगभग 1,600 कर्मियों को तैनात किया गया. मुआन फायर स्टेशन के प्रमुख ली जियोंग-ह्योन ने कहा, “विमान लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गया है, केवल उसका पिछला हिस्सा बचा हुआ है. विस्फोट इतना तेज था कि आग की बड़ी लपटें प्लेन से निकली, जिस वजह से मृतकों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है.”

लैंडिंग से पहले विमान से टकराया पक्षी 

सोशल मीडिया पर इस लैंडिंग करने के पहले प्लेन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि फ्लाइट से अचानक कुछ टकराता है और तभी वहां धुएं का तेज गुब्बारा निकलता है. साउथ कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने इस दुर्घटना के बाद उच्च अधिकारियों की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई. उन्होंने कहा कि सरकार घटना के बाद के हालात को संभालने और मृतक लोगों के परिवार की सहायता करेगी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -