साउथ कोरिया प्लेन क्रैश में क्या चमत्कार हुआ, जो 179 लोगों की मौत के बीच जिंदा बच गए दो शख्स?

Must Read

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में रविवार (29 दिसंबर, 2025) को हुए प्लेन क्रैश हादसे में 179 लोगों की जान चली गई, लेकिन जेजू एयर बोइंग 737-800 में सवार छह चालक दल के सदस्यों में से दो लोग इस भीषण दुर्घटना के बावजूद बच गए. जीवित बचे लोगों में एक पुरुष और एक महिला है. अधिकारियों ने बताया कि विमान में कुल 181 लोग सवार थे. दक्षिण कोरिया ने विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विशेष जांच की बात कही है.

इस भीषण हादसे में बचने वाले दोनों चालक दल के सदस्य थे, जिन्हें आपातकालीन कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया. एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जीवित बचे दो लोग सोमवार को सियोल के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे. उन्हें इस हादसे से में गंभीर चोटे आई हैं, उनका बाया कंधा टूट गया और सर पर भी गंभीर चोट लगी है. डॉक्टर ने 32 वर्षीय चालक दल के सदस्य ली से उनके हाल पूछे तो उन्होंने सवाल किया क्या हुआ, मैं यहां क्यों हूं. डॉक्टर के अनुसार ली की प्रतिक्रिया शौक भरी थी.

विमान में कुल 181 लोग थे सवार
अधिकारियों ने कहा कि विमान में कुल 181 लोग सवार थे. यात्री मुख्य रूप से दक्षिण कोरियाई थे, हालांकि उनमें दो थाई नागरिक भी शामिल थे. अस्पताल के कर्मचारियों और कोरियाई परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, दूसरी जीवित बची 25 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट कू भी ठीक हो रही है. मंत्रालय ने बताया कि दोनों जीवित बचे लोग जानलेवा चोटों से बच गए, उन्हें अब होश आ गया है, लेकिन लैंडिंग के दौरान हुए जोरदार धमाके के बाद उन्हें घटनाओं के बाके में कुछ भी सही से याद नहीं है.

दक्षिण कोरियाई परिवहन मंत्रालय ने बताया कि 146 शवों की पहचान कर ली गई है. अन्य 33 शवों के लिए डीएनए और फिंगरप्रिंट के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने पीड़ितों के शव उनके परिवारों को सौंपना शुरू कर दिया है.

दुर्घटना के कारण और संभावित कारण
जेजू एयर की यह उड़ान बैंकॉक से रवाना होकर दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रही थी. शुरुआती लैंडिंग का प्रयास असफल रहा. वहीं,  ग्राउंड कंट्रोल सेंटर से पक्षी टकराने की चेतावनी दी गई, जिसके बाद पायलट ने डिस्ट्रेस सिग्नल जारी किया. विमान ने अपने फ्रंट लैंडिंग गियर बंद करके रनवे को पार किया और कंक्रीट के घेरे से टकराकर आग की चपेट में आ गया.

शुरुआती जांच
पर्यवेक्षकों का कहना है कि दुर्घटना के वीडियो में विमान के इंजन में संदिग्ध समस्या दिख रही थी, लेकिन लैंडिंग गियर की खराबी दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकती है.
अधिकारियों ने कहा कि बोइंग सहित अमेरिकी इन्वेस्टिगेटर और दक्षिण कोरियाई अधिकारी दुर्घटना के दो ब्लैक बॉक्स का जांच कर रहे हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -