South Korea News: दक्षिण कोरिया में गुरुवार (6 मार्च) को एक बड़ा हादसा हो गया है. KF-16 लड़ाकू विमान ने गुरुवार को प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान गलती से नागरिक क्षेत्र पर आठ बम गिरा दिए, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उत्तर कोरिया की सीमा के नजदीक पोचेओन शहर में हुई. यह राजधानी सियोल से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है.
वायुसेना ने नागरिकों को हुए नुकसान के लिए माफी मांगी है. इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई कि इस घटना में घायल हुए लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
6 नागरिक और 2 सैनिक हुए घायल
योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि छह नागरिक और दो सैनिक घायल हुए हैं. योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में से दो की हालत गंभीर है, लेकिन जान को कोई खतरा नहीं है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि सात इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं. रॉयटर्स के अनुसार, ग्योंगगी-डो बुक्बू अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि घायल हुए आठ लोगों में से दो गंभीर रूप से घायल हैं.
वायुसेना ने जारी किया बयान
इस घटना को लेकर दक्षिण कोरियाई वायु सेना ने अपने बयान में कहा, ‘केएफ-16 लड़ाकू विमान द्वारा असामान्य रूप से छोड़े गए एमके-82 बम फायरिंग रेंज के बाहर जाकर गिरे हैं, जिस वजह से लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. वायु सेना यह जांच करने के लिए एक समिति गठित करेगी कि दुर्घटना क्यों हुई और नागरिकों को कितना नुकसान हुआ है.’
उन्होंने अपने बयान में कहा कि लड़ाकू विमान वायु सेना के साथ संयुक्त लाइव फायरिंग अभ्यास में हिस्सा ले रहा था. वायुसेना ने नागरिकों को हुए नुकसान के लिए माफी मांगी है और उम्मीद जताई कि इस घटना में घायल हुए लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे. वायुसेना ने कहा कि वह पीड़ितों के लिए मुआवजा और अन्य जरूरी कदम उठाने के लिए सक्रिय रूप से काम करेगी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News