Birthrate in South Korea : दक्षिण कोरिया को लगभग एक दशक के बाद देश की जनसंख्या को लेकर एक अच्छी खबर मिली है. देश की जन्मदर में 9 सालों के बाद 2024 में पहली बार इजाफा हुआ है. दक्षिण कोरियाई सरकार की कई तरह की योजनाओं और शादियों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद देश में जन्मदर में बढ़ोत्तरी देखी गई है. हालांकि, यह बढ़ोत्तरी अभी भी पर्याप्त नहीं है, क्योंकि यह देश की जनसंख्या को स्थिर रखने के लिए आवश्यक 2.1 जन्मदर प्रति महिला के आंकड़े से यह काफी कम है, लेकिन इसमें आई हल्की बढ़ोत्तरी भी देश के लिए थोड़ी राहत लेकर आई है.
इस दिशा में अभी काफी काम करने की जरूरत- एक्सपर्ट
गार्जियन की रिपोर्ट की मुताबिक, साउथ कोरिया में बढ़ी मंहगाई, नौकरियों में कमी और महिलाओं की बदलती सोच के कारण जन्मदर में कमी आई, जिससे देश की कुल जनसंख्या लगातार घट रही है. जिसका असर देश की आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर पड़ता दिख रहा है. ऐसे में देश में जन्मदर में आई मामूली बढ़ोत्तरी भी थोड़ी राहत लेकर आई है. हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि यह इजाफा देश में व्याप्त बड़ी चुनौती का बस एक छोटा सा हल है और इस दिशा में अभी भी काफी काम करने की आवश्यकता है.
2014 के बाद पहली बार जन्मदर में हुआ इजाफा
दक्षिण कोरिया में साल 2024 में प्रति 1000 लोगों पर जन्म लेने वाले नवजातों का दर 4.7 था, जो 2014 के बाद पहली बार बढ़ी है. इस दौरान एक महिला के जीवनकाल में होने वाले बच्चों की औसत संख्या 0.75 थी, जो 2023 के 0.72 से 0.03 अधिक है. बता दें कि पिछले साल देश में कुछ 2,38,300 बच्चों ने जन्म लिया. यह 2023 के मुकाबले 8,300 यानी 3.6 प्रतिशत ज्यादा है.
देश की जनसंख्या को स्थिर रखने के लिए आवश्यक जन्मदर 2.1 प्रति महिला है, जो 2018 में यह 1.0 से कम चल रही है. सरकार का लक्ष्य 2030 तक इस दर को 1.0 तक पहुंचाना है. दक्षिण कोरिया की सरकार ने देश में जन्मदर को बढ़ाने के लिए हाल के वर्षों में कई प्रभावी कदम उठाए हैं. सरकार ने शादी करने वाले कपल्स को नकद राशि और बच्चों की देखभाल में मदद करने के लिए भी स्कीम लागू की है. हालांकि, इन कोशिशों को बावजूद सरकार को आवश्यक नतीजे नहीं मिल रहे.
कोरोना काल के बाद शादियों में बढ़ोत्तरी
स्टैटिस्टिक्स कोरिया के अधिकारी पार्क ह्यून-जंग ने कहा, “कोविड-19 के प्रतिबंधों के हटने के बाद देश में शादियों में बढ़ोत्तरी जारी है. पिछले साल शादियों में 14.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ था, जो 1970 में आंकड़े जारी होने के बाद सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी है.”
स्टैटिस्टिक्स कोरिया के नए अनुमान के मुताबिक, देश में 2072 तक जनसंख्या घटक 36.22 मिलियन रह जाने की संभावना है. इससे देश को दुनिया के सामने एक ताकत के तौर पर दिखाने में गंभीर संकट पैदा हो जाएगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News