Last Updated:March 03, 2025, 11:51 IST
Taliban Adult Star: अमेरिकी एडल्ट स्टार व्हिटनी राइट ने तालिबान शासित अफगानिस्तान का दौरा किया, पार्कों में घूमीं और तालिबान लड़ाकों की बंदूकें लेकर फोटो खिंचवाईं. बताया जा रहा है कि यह यात्रा तालिबान की ओर से …और पढ़ें
तालिबान पहुंची एडल्ट स्टार व्हिटनी राइट. (Credit- Instragram/Reuters)
हाइलाइट्स
- अमेरिकी एडल्ट स्टार व्हिटनी राइट ने अफगानिस्तान का दौरा किया
- तालिबान ने व्हिटनी राइट की यात्रा प्रायोजित की
- सोशल मीडिया पर इस दौरे को लेकर विवाद छिड़ा
काबुल: तालिबान शासित अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों पर कड़े प्रतिबंध हैं. लड़कियों को पढ़ाई-लिखाई से दूर रखा गया है. महिलाओं को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. इतना ही नहीं उन्हें पार्कों में घूमने तक की इजाजत नहीं है. लेकिन इन सबके बीच एक अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार, व्हिटनी राइट ने अफगानिस्तान का दौरा किया. उन्होंने पार्क घूमा और तालिबान के लड़ाकों की बंदूक लेकर फोटो खिंचवाई. इस तरह की उनकी खुलेआम गतिविधियों ने सभी को हैरान कर दिया है. यह भी बताया जा रहा है कि इस एडल्ट स्टार को तालिबान ने खुद दावत देकर अफगानिस्तान बुलाया है और पूरी यात्रा तालिबान की ओर से प्रायोजित की गई है. इसने लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं. व्हिटनी राइट इजरायल हमले के बाद से फिलिस्तीनियों के समर्थन में पोस्ट करती रही है. पिछले साल फरवरी में उन्होंने ईरान का भी दौरा किया था.
इस मामले में सच्चाई भी लग रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि जिस तरह वह अफगानिस्तान में खुलेआम घूम रही हैं और हथियारों के साथ फोटो खिंचवा रही हैं. यह बिना तालिबान की मदद के संभव ही नहीं है. क्योंकि 21वीं सदी में तालिबान के प्रशासन वाला अफगानिस्तान एकमात्र देश है जहां लड़कियों को पढ़ाना अपराध है. अफगान लड़कियों को शिक्षा से केवल इसलिए प्रतिबंधित कर दिया गया है क्योंकि वे महिला हैं. यह तालिबान का दोहरा चरित्र दिखाता है. यह स्थिति अफगान महिलाओं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए हैरान करने वाली है.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इस घटना ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. एक अफगानी ने लिखा, ‘एक अमेरिकी एडल्ट स्टार बिना किसी समस्या के तालिबान शासित अफगानिस्तान में घूम सकती है, लेकिन अफगान महिलाएं अपने सामने के दरवाजे भी नहीं छोड़ सकतीं. पीआर के लिए तालिबान की प्यास की कोई सीमा नहीं है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘तालिबान शासित अफगानिस्तान में अमेरिकी एडल्ट स्टार व्हिटनी राइट बामियान नेशनल पार्क में खुलेआम घूम सकती हैं, लेकिन उसे किसी के साथ जरूरत नहीं. लेकिन अफगानी महिलाओं के लिए उसी पार्क में अकेले कदम रखना अपराध है।’
दौरा बना पहेली
तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान एक अमेरिकी एडल्ट स्टार का यह दौरा फिलहाल लोगों की समझ से बाहर है. यहां तक की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां भी इसका आकलन नहीं कर पा रही है कि आखिर इस दौरे का मकसद क्या है. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि तालिबान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहा है. व्हिटनी राइट का दौरा इसी का हिस्सा हो सकता है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 03, 2025, 11:51 IST
तालिबान के अंगने में एडल्ट स्टार का क्या काम? अफगानिस्तान में क्यों मचा बवाल
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News