Lashkar-e-Taiba terrorist Abu Qatal: आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान इन दिनों उसी आतंक से पीड़ित है. बीते कुछ दिनों से बलूचिस्तान समेत कई इलाकों में पाकिस्तानी सेना पर हुए हमले इसके सबूत हैं. पाकिस्तान में हाफिज सईद के भतीजे अबू कताल की हत्या कर दी गई है. वह कई आतंकवादी हमलों, विशेष रूप से 2024 के रियासी आतंकी हमले में शामिल था.
भारत में कई हमलों को रहा है मास्टरमाइंड
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने कहा, “अबू कताल की मौत अच्छी खबर है. वह जून 2024 मे शिव खोरी मंदिर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमले का मास्टरमाइंड था. इसके अलावा भी वह कई आतंकी हमलों में शामिल रह चुका है.” उन्होंने बताया कि हाफिद सईद का भतीजा राजौरी और पुंछ इलाकों में घुसपैठ की साजिश रच रहा था. उन्होंने कहा कि अबू कताल डायरेक्ट हाफिज सईद से आदेश ले रहा था.
‘अज्ञात बंदूकधारियों का कर्जदार रहेगा भारत’
लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अबू-कताल को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. इस पर शेष पॉल वैद ने कहा, “भारत अज्ञात बंदूकधारियों का कर्जदार है… यह अच्छी बात है कि ऐसे आतंकियों का सफाया हो रहा है और पाकिस्तान को भी इससे राहत मिलेगी. ऐसी भी हो सकती है कि लश्कर विरोधी आतंकी संगठन उन्हें निशाना बना रहे हों, हम नहीं जानते, लेकिन भारत आभारी है कि उसके दुश्मनों का सफाया हो रहा है. यह हाफिज सईद के लिए बड़ा झटका है क्योंकि कताल न केवल उसका भतीजा था, बल्कि उसका करीबी सहयोगी भी था.
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने किए चौंकाने वाले दावे
अबू कताल की हत्या के बाद पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमरचीमा ने अपने देश की सुरक्षा को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं. कमरचीमा ने दावा किया है कि पाकिस्तान में भीतर शहर भी जो हमले हो रहे हैं, उसमें भारत का हाथ है. उन्होंने कहा कि वे (भारत) हमारे घर में घुस चुके हैं. अबू कताल का हत्या को लेकर कमरचीमा ने कहा कि भारत सरकार पैसे देकर पाकिस्तान के लोगों से ही मर्डर करवा रही है. उन्होंने कहा, “जो लोग ये कह रहे हैं कि पाकिस्तान के अंदर लश्कर-ए-तैयबा और जिहादियों का कत्लेआम शुरू हो गया वे यहीं के लोग कर रहे हैं.” कमरचीमा ने ये भी कहा कि पाकिस्तान का इन हमलों को लेकर कोई कंट्रोल नहीं है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News