Sheikh Hasina on Bangladesh : बांग्लादेश की अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पिता शेख मुजीब-उर-रहमान के 150वीं जयंती पर अपनी पार्टी अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शेख हसीना का अपने दर्द का इजहार किया. उन्होंने कहा, “कुछ मतलबी, गुमराह और स्वार्थी लोगों की वजह से बंगबंधु के ‘स्वर्णिम बांग्लादेश’ का सपना टूटने की कगार पर है.” उन्होंने कहा, “कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए हमारी युवा पीढ़ी को गुमराह किया है. फिर भी जब तक मैं, बंगबंधु की बेटी, जिंदा हूं, मैं देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए काम करती रहूंगी.”
उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई-अगस्त महीने में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को बांग्लादेश के सत्ता छोड़नी पड़ी थी और उन्हें बांग्लादेश छोड़कर भारत में शरण लेना पड़ा था. शेख हसीना के सत्ता के गिरते ही बांग्लादेश को आजादी दिलाने वाले बंगबंधु के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाकर उनकी मूर्तियों को तोड़ दिया गया. यहां तक कि बंगबंधु का जिक्र करने वाले को मोहम्मद यूनुस की शासन सजा देने पर तुला हुआ है. मोहम्मद यूनुस के शह पर ही चरमपंथियों की भीड़ ने बंगबंधु के म्यूजियम, उनके पैतृक आवास को जलाकर राख कर दिया. जिससे साफ है कि वो देश से बंगबंधु के अस्तित्व को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.
शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को जमकर सुनाया
अपने संबोधन के दौरान शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस की जमकर सुनाया. उन्होंने अवामी लीग के संबोधित करते हुए कहा, “आज स्वतंत्र बांग्लादेश की सत्ता देशद्रोहियों और मुक्ति-विरोधी ताकतों के हाथों में है. लेकिन उन्हें भी यह बात पता है कि बंगबंधु शेख मुजीब-उर-रहमान को बंगालियों के दिलों से मिटाया नहीं जा सकता है. उनके आदर्श शाश्वत और कभी खत्म होने वाले नहीं है.”
बांग्लादेश में महिलाओं के दमन का भी किया जिक्र
उन्होंने आगे कहा, “वो बंगाली लोगों की भावनाओं, यादों और चेतना में हमेशा थे, हैं और रहेंगे. 32 धानमंडी में उनके ऐतिहासिक घर को ध्वस्त करने के बाद भी ऐसे लोगों को शांति नहीं मिली है.” शेख हसीना ने अपने संबोधन में मोहम्मद यूनुस के शासन के दौरान महिलाओं के दमन का भी जिक्र किया. वहीं, उन्होंने लोगों को इस बात का भी आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी उनके पुनः उत्थान का समर्थन करेगी और देश को वापस पटरी पर लेकर आएगी.
‘जहां से आएं हैं, वहीं लौट जाएं मोहम्मद यूनुस’– डॉ. रब्बी आलम
अमेरिका अवामी लीग के उपाध्यक्ष डॉ. रब्बी आलम ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, “हम बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से कहना चाहते हैं कि वे बांग्लादेश की सत्ता छोड़ दें और वहीं लौट जाएं, जहां वे आए हैं. शेख हसीना फिर से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के तौर पर लौट रही हैं.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News