शेख हसीना की बेटी की मुश्किलें बढ़ी, यूनुस सरकार ने WHO को पत्र लिखकर उठाई ये मांग

Must Read

Bangladesh News: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को एक और बड़ा झटका दे सकती है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उनकी बेटी साइमा वाजेद को विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्रीय निदेशक के पद से हटाने के लिए कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है. 

दिल्ली में रहने वाली साइमा वाजेद पेशे से मनोवैज्ञानिक हैं और उन्होंने न्यूरोडेवलपमेंटल विकारों पर बड़े पैमाने पर काम किया है. जिनेवा में डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड द्वारा 23 जनवरी, 2024 को उन्हें WHO के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. उनके खिलाफ बांग्लादेश का भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है. 

साइमा वाजेद के खिलाफ एक्शन को लेकर तैयारी तेज

इस कार्रवाई को लेकर एक अधिकारी ने कहा, “एसीसी ने साइमा वाजेद को डब्ल्यूएचओ से हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. उन्हें हटाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को पत्र भेजने की सभी तैयारियां हो गई हैं. देश में तख्तापलट के बाद 76 वर्षीय शेख हसीना भारत भाग गई थी. इसके बाद देश में नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी थी. 

ढाका में एक वकील ने कही ये बात

इस मामले को लेकर ढाका में एक वकील ने ANI बताया, “अगर कोई व्यक्ति संयुक्त राष्ट्र निकाय में किसी देश के नामांकन के बाद चुना जाता है, तो वह देश की सरकार गिरने के बावजूद अपनी व्यक्तिगत क्षमता में पद पर बना रहता है.” बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भी फैल गई है.

पिछले साल भारत आ गईं थी शेख हसीना

पिछले साल बांग्लादेश से भागकर आई शेख हसीना 5 अगस्त से भारत में रह रही हैं. इन घटनाओं ने बांग्लादेश के राजनीतिक परिदृश्य को काफी प्रभावित किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है. जांच और राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद वाजेद डब्ल्यूएचओ में अपने पद पर बनी हुई हैं मामले की जांच हो रही है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -