‘पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी होगी’, अमेरिका में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने क्यों कही ये बात?

spot_img

Must Read

पाकिस्तान के आतंकी एजेंडे को बेनकाब करने के लिए भारत के नेता दुनिया के कई देशों के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में अमेरिका पहुंचे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेता कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार (25 मई, 2025) को कहा कि भारत ने ये दिखा दिया है कि पाकिस्तान को देश के खिलाफ आतंकवादी हमलों का समर्थन करने के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, क्योंकि इस्लामाबाद आतंकवाद से निपटने में कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है.

शशि थरूर ने न्यूयॉर्क स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में थिंक टैंक और मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान एक संशोधनवादी देश है जो भारतीय क्षेत्र पर कब्जे के लिए आतंक का इस्तेमाल कर रहा है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर की सामान्य स्थिति को कमजोर करने और पूरे भारत में हिंसा भड़काने के उद्देश्य से किया गया था, क्योंकि आतंकवादियों ने केवल हिंदुओं को निशाना बनाया था.

दुनिया में पाकिस्तान को बेनकाब कर रहा भारत
थरूर के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल सांसदों और पूर्व राजनयिकों की 7 टीमों में से एक है, जिन्हें भारत सरकार ने दुनिया के कई देशों में इसलिए भेजा है, ताकि दुनिया को पाकिस्तान के आतंकवाद से निपटने के लिए नई दिल्ली के नए दृष्टिकोण के बारे में बताया जा सके. साथ ही पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के पीछे की वजह भी समझाई जा सके.

‘पाकिस्तान को अब भारी कीमत चुकानी होगी’
कांग्रेस सांसद ने कहा कि अब पाकिस्तान में बैठा कोई भी व्यक्ति भारत में हमारे नागरिकों पर हमले नहीं करा सकता. ऐसा करने पर उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. थरूर ने कहा कि 2016 में हुए उरी हमले का जवाब एलओसी पार कर भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए दिया था. 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार आतंकवादी शिविर पर एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया था.

थरूर ने कहा कि इस बार भारत ने ना सिर्फ एलओसी बल्कि इंटरनेशनल बॉर्डर भी पार किया और पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है. ये सिर्फ आतंक के खिलाफ सख्त मैसेज देने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि हम इस बात पर पूरी तरह स्पष्ट हैं कि हमें पाकिस्तान के साथ युद्ध में कोई दिलचस्पी नहीं है.

ये भी पढ़ें:

‘मदरसों को भी निशाने पर ले लिया गया’, योगी सरकार की कार्रवाई पर बोले मौलाना अरशद मदनी

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -