पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. देशभर में रह रहे पाकिस्तानियों को वापस उनके देश भेजा जा रहा है. यूपी के नोएडा में रह रही सीमा हैदर जो कि पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आईं. उन्हें पाकिस्तान वापस भेजे जाने की मांग की जा रही है. इसी बीच सीमा के पाकिस्तान निवासी पूर्व पति गुलाम हैदर ने बड़ा दावा किया है.
गुलाम हैदर ने कहा कि उनको अपने बच्चों की चिंता सता रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीते दिनों नोएडा के रबूपुरा में सीमा हैदर के घर में हुआ हमला उन पर नहीं बल्कि उनके बच्चों पर हुआ है. उनका कहना है कि उनके बच्चे भारत में सुरक्षित नहीं हैं. इसलिए उन्हें जल्द से जल्द पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाना चाहिए.
‘मेरे बेटे फरहान पर सबसे ज्यादा जान का खतरा’
गुलाम हैदर ने अपने एक वीडियो में सीमा हैदर पर हुए हमले को बड़ी साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को पता देकर भेजा गया तो आप समझ ही गए होंगे कि ये किसने किया. इस दौरान उन्होंने सीमा हैदर के वकील एपी सिंह को खूब लताड़ा. गुलाम हैदर ने बताया कि पहले एपी सिंह ने कहा कि बच्चे अस्पताल में हैं लेकिन बाद में बच्चे घर में मिले. उन्होंने एजेंसियों से इस मामले की जांच की मांग की है.
गुलाम हैदर ने कहा कि मेरे बच्चे पाकिस्तानी हैं और पहलगाम आतंकी हमले के बाद वो रबूपुरा में सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे बेटे फरहान पर सबसे ज्यादा जान का खतरा है, क्योंकि वो मुसलमान है इसलिए उस पर कभी भी हमला हो सकता है. गुलाम हैदर ने कहा कि मेरी भारत सरकार से अपील है कि मेरे बच्चों से मेरी बात कराई जाए ताकि मुझे पता चल सके कि जिंदा भी हैं या नहीं.
PAK आर्मी के पूर्व मेजर ने किया बड़ा खुलासा, बताया पहलगाम आतंकी हमले का कौन था मास्टरमाइंड?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News