अद्भुत करिश्मा, सऊदी अरब के रेगिस्तान में होने लगी बर्फ की बारिश, कभी नहीं देखा गया ऐसा दृश्य

Must Read

Snowfall in Saudi Arabia’s Al-Jawf : दुनिया में हर रोज नए-नए अजूबे और अद्भुत करिश्मे देखने को मिलते हैं. कहीं रेगिस्तान में तुफान आया है, तो कहीं बेमौसम बारिश आई है. ऐसे में सऊदी अरब के अल-जौफ में पहली बार बर्फ की बारिश देखने को मिली है. इसके बाद भारी बारिश और ओलावृष्टि ने पूरे इलाके को बर्फ की चादर से ढक दिया.

सोशल मीडिया पर आकर्षक तस्वीरें और वीडियो वायरल

खलीज टाइम्स के अनुसार, सऊदी अरब में पिछले सप्ताह से मौसम में भारी बदलाव आया है. वहां बारिश और ओलावृष्टि की घटनाएं हो रही हैं. वहीं,  गुरुवार को पूरा पहाड़ी क्षेत्र बर्फ से ढक गया. इलाके के बर्फ से ढकने के बाद एक बहुत ही खूबसूरत और अद्भुत बर्फिला नजारा देखने को मिला है. इसके बाद से सभी सोशल मीडिया पर बर्फ से ढके रेगिस्तान की आकर्षक तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं.

यहां देखें बर्फ से ढके रेगिस्तान का खूबसूरत नजारा

NCM ने क्या जताई है संभावनाएं

यूएई के नेशनल सेंटर ऑफ मेटिरियोलॉजी (NCM) ने बताया कि अगले कुछ दिनों में अल-जौफ के कई इलाके में आंधी-तूफान आने की संभावनाएं हैं. यहां तक की मौसम विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की भी भविष्यवाणी की है. जिसके बाद इलाके में विजिब्लिटी कम हो सकती है और इन तूफानों के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावनाए हैं.

मौसम विभाग ने अल-जौफ में हाल की बर्फिले बारिश को अरब सागर से उत्पन्न होने वाले एक निम्न दबाव से जोड़ा है, जो ओमान तक फैली हुई है. इस मौसम ने सामान्यतः शुष्क क्षेत्रो में नमी से भरी हवा को लाकर मौसम में बदलाव कर दिया है.

भारी बारिश से बहे झरने, घाटियां भी जी उठीं

अल-जौफ में हुए भारी बारिश के कारण कई झरने भी बहने लगे. साथ ही कई घाटियां भी फिर से जी उठीं, जिससे मौसम में एक नई ताजगी आ गई है. अल-जौफ वसंत ऋतु में मौसम के दौरान जंगली फूलों, जैसे लैवेंडर, गुलदाउदी और कई सुगंधित पौधों के लिए काफी प्रसिद्ध है. अल-जौफ में हुई बर्फ की बारिश सऊदी अरब के इतिहास में हुई एक अनदेखी और अद्भुत घटना है. हिमपात सऊदी अरब के मौसम इतिहास में एक अभूतपूर्व घटना है, जो स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी खूब भा रहा है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -