ट्रंप का गाजा प्लान अरब देशों के लिए सिरदर्द, सऊदी प्रिंस ने बुलाई बैठक, क्या हुई चर्चा जानिए

Must Read

Arab Countries on Donald Trump’s Gaza Plan : गाजा पट्टी के मुद्दे को लेकर अरब देशों के नेता इस्लाम के गढ़ सऊदी अरब में अहम बैठक करने वाले हैं. सऊदी अरब में शुक्रवार (21 फरवरी) को होने वाली अहम बैठक में मिस्र और जॉर्डन समेत कई खाड़ी देशों के नेता भी शामिल होने वाले हैं. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अरब देशों के नेताओं को बैठक के लिए रियाद में आमंत्रित किया है. इस बैठक में गाजा पर शासन और इसके पुनर्निर्माण के लिए धन जुटाने के मुद्दे पर चर्चा होनी है.

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पट्टी पर कंट्रोल करने और वहां से लोगों को विस्थापित करने की योजना से मुकाबला करने पर भी बातचीत होगी, जिसने पूरी अरब दुनिया में हलचल पैदा कर दी है और अरब नेताओं के लिए सिरदर्द बना हुआ है.

गाजा पर किसका शासन हो और पुनर्निर्माण के लिए धन इकट्ठा करने पर चर्चा

सऊदी मीडिया के मुताबिक, यह एक अनौपचारिक बैठक है. अल जजीरा के मुताबिक, ट्रंप की गाजा के बारे में योजना ने अरब देशों को विरोध में एकजुट किया है. हालांकि, अरब देशों में इस बात को लेकर अभी असहमति है कि गाजा पट्टी पर किसका शासन होना चाहिए और इसे फिर से बनाने के लिए धन को कैसे इकट्ठा किया जाए.

गाजा पर फैसला लेंगे अरब देश!

सऊदी विदेश नीति के विशेषज्ञ उमर करीम ने बैठक को अरब जगत और फिलिस्तीनी मुद्दे के लिए महत्वपूर्ण बताया है. संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि गाजा के पुनर्निर्माण में 53 अरब डॉलर से अधिक खर्च होंगे, इसमें पहले ही 3 सालों में करीब 20 अरब डॉलर से ज्यादा खर्च होगा. यह बैठक इसी मुद्दे को संबोधित करेगी कि गाजा पट्टी के पुनर्निर्माण के लिए धन कैस इकट्ठा किया जाए.

डोनाल्ड ट्रंप का गाजा को लेकर विचार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यह प्रस्ताव देकर अरब दुनिया में आक्रोश फैला दिया है. ट्रंप ने प्रस्ताव दिया है कि गाजा पट्टी से करीब 23 लाख लोगों को पड़ोसी देश मिस्र और जॉर्डन में भेज दिया जाएगा. जिसका दुनिया के कई देशों ने विरोध किया. वहीं, मिस्र ने भी गाजा को लेकर प्लान तैयार करने के संकेत दिए हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -