सऊदी अरब ने पाकिस्तान को लगाई ऐसी फटकार कि शहबाज सरकार बोलने लगी- सॉरी, आगे ऐसा नहीं होगा

Must Read

Pakistani in Saudi Arabia : सऊदी अरब में पाकिस्तानी भिखारियों को लेकर अब पाकिस्तान लाइन पर आ गया है. पाकिस्तानी भिखारियों को लेकर रियाद ने नाराजगी जताई है, जिससे पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने पर आ गई है. सऊदी की नाराजगी के बाद पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार ने उन्हें यह भरोसा दिलाया है कि पाकिस्तान से सऊदी अरब में भिखारियों को भेजने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए पाकिस्तान प्रभावी रूप से कदम उठाएगा. बुधवार (20 नवंबर) को सऊदी अरब के उप आंतरिक मंत्री नासिरक बिन अब्दूलअजीज अल-दाउद और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के बीच बैठक हुई. इस बैठक में दोनों देशों के मंत्रियों ने भिखारी गिरोह को लेकर चर्चा की और इसे खत्म करने के कदमों पर भी विचार किया.

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने भिखारियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पाकिस्तान की ओर से किए गए प्रयासों के बारे में बताते हुए सऊदी उपमंत्री से कहा, ‘इस्लामाबाद इस मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति को अपना रहा है.’ इसे लेकर पाकिस्तान ने 4300 लोगों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) में रखा है. इस लिस्ट में रखे गए लोगों को विदेश जाने से रोका गया है.”

हज और उमराह के नाम पर सऊदी जाकर भीख मांगते हैं पाकिस्तानी

दरअसल, सऊदी अरब में हज और उमराह के नाम पर जाने वाले पाकिस्तानी भिखारियों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर सऊदी अरब ने हाल ही में नाराजगी जताई थी. सऊदी के अधिकारियों ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय को इन वीजा के मद्देनजर सऊदी में आने वाले भिखारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी थी.

सऊदी ने जताई नाराजगी तो पाकिस्तान ने लिया एक्शन

सऊदी अरब की सख्त चेतावनी के बाद उसकी नाराजगी को कम करने के लिए पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार ने अब इस पर कार्रवाई करना शुरू किया है. इस बात की जानकारी शहबाज सरकार के मंत्री मोहसिन नकवी ने सऊदी अरब के उप आंतरिक मंत्री को दी. पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सरकार भिखारी माफिया पर रोक लगाने के लिए देशव्यापी कार्रवाई कर रही है. पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने भिखारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का फैसला लिया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -