Saudi Arabia Road Accident: सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जीजान के पास बुधवार (29 जनवरी, 2025) को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में नौ भारतीयों की मौत हो गई है. इस सड़क हादसे पर जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने प्रभावित परिवारों को पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया. दूतावास की की ओर से कहा गया कि वह स्थानीय अधिकारियों और पीड़ितों के रिश्तेदारों, दोनों के संपर्क में हैं.
जेद्दा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. दूतावास ने कहा, “जेद्दा में भारत का वाणिज्य दूतावास पूर्ण सहायता प्रदान कर रहा है और स्थानीय अधिकारियों से पूरे संपर्क में है. हम घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. आगे की पूछताछ के लिए एक डेडिकेटेड हेल्पलाइन स्थापित की गई है.”
(ये एक ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.)
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News