US-Russia Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मंगलवार को फोन पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने ऊर्जा और बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों पर युद्धविराम पर सहमति जताई.
ट्रंप ने इस बातचीत को सकारात्मक बताया. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन ने फोन पर वार्ता के लिए ट्रंप को करीब एक घंटे तक इंतजार करवाया, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति के अपमान के रूप में देखा जा रहा है.
ट्रंप को कराया इंतजार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कॉल के लिए लगभग एक घंटे तक इंतजार करवाया और फिर यूक्रेन के ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमलों को सीमित करने पर सहमति जताई. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब ट्रंप पुतिन से बात करना चाहते थे, तब रूसी राष्ट्रपति मॉस्को में उद्योगपतियों और व्यवसायियों के एक वार्षिक कार्यक्रम में व्यस्त थे.
Making leaders wait is an old Putin power play.
But, this is a pretty brutal.
Putin is publicly mocking Trump.
— Brett Bruen (@BrettBruen) March 18, 2025
ट्रंप का फोन कॉल रूसी समयानुसार शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच निर्धारित था. कार्यक्रम के दौरान, मेजबान ने करीब 4 बजे पुतिन को कॉल के बारे में याद दिलाया, लेकिन पुतिन ने मुस्कान के साथ इसे नज़रअंदाज कर दिया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुतिन करीब 5 बजे क्रेमलिन पहुंचे, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन आए सामने
इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. कई लोगों ने इसे ट्रंप के प्रति जानबूझकर किया गया अपमान बताया. एक X यूजर ने कहा, “नेताओं को इंतजार कराना पुतिन की पुरानी रणनीति है, लेकिन इस बार यह हद से ज्यादा था.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “पुतिन ने ट्रंप की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया.” कुछ लोगों ने इस देरी को पुतिन की रणनीतिक चाल के रूप में देखा. एक यूजर ने कहा, “पुतिन ने ट्रंप को अपनी शर्तों पर चलाया. उनके पास संघर्ष विराम को लागू करने का कोई वास्तविक इरादा नहीं है. वह अपने एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए वैश्विक नेताओं को असमंजस में डालते हैं.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News