रूसी नेता ने पुतिन की हत्या की साजिश के दावों पर दी न्यूक्लियर वॉर की चेतावनी, अमेरिकी पत्रकार

Must Read

President Putin Assassination Plot : रूसी संसद के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोडिन ने एक कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की हत्या करने की किसी भी साजिश के विनाशकारी नतीजे होंगे. इसमें परमाणु युद्ध की संभावना भी शामिल है.

रूसी संसद के अध्यक्ष वोलोडिन ने टेलीग्राम के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा, “राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की साजिश तो क्या इसके बारे में चर्चा करना भी एक अपराध है, यह वैश्विक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है और परमाणु युद्ध की ओर बढ़ने का सीधा रास्ता है.”

उन्होंने कहा, “सभी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को इसे एक जांच के आधार के तौर पर देखना चाहिए.” उन्होंने रूस के लोगों से अपील की है कि वे अपने देश के सामने आने वाले खतरों और चुनौतियों की गंभीरता को समझें.

अमेरिकी पत्रकार ने किया था हत्या की साजिश का दावा

अमेरिका के जाने-माने पत्रकार और कंजरवेटिव कमेंटेटर टकर कार्लसन ने सोमवार (27 जनवरी) को अपने एक विस्फोटक दावे से तीखी बहस छेड़ दी है. दरअसल, अमेरिकी पत्रकार ने दावा किया था कि अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या करने की कोशिश की थी. कार्लसन ने अपने पॉडकास्ट “द टकर कार्लसन शो” में जो बाइडेन प्रशासन पर यह आरोप लगाया था. हालांकि, उन्होंने अपने इस दावे को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं दिया.

रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने दिया था बयान

कार्लसन के इन दावों से प्रतिक्रियाओं का बवंडर ला दिया और क्रेमलिन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रपति पूरी सुरक्षा में हैं और किसी भी संभावित खतरे से पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हालांकि उन्होंने अमेरिका की ओर से पुतिन को निशाना बनाने के किसी भी प्रयास की न तो पुष्टि की और न हीं इन आरोपों का खंडन किया.

पेस्कोव ने आगे कहा था, “रूसी स्पेशल सर्विस सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है और निश्चित रूप से उन सभी लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है, जो राज्य के संरक्षण में हैं.”

यह भी पढे़ंः जॉर्ज सोरोस के बेटे ने मोहम्मद यूनुस को बताया मानवाधिकारों का चैम्पियन, बांग्लादेश में दिखा

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -