Russia Down US F-16: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच रूसी सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दो दिन पहले घोषणा की कि उसकी फोर्स ने यूक्रेन में अमेरिकी डिजाइन वाले एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया है. हालांकि रूस ने जगह का खुलासा नहीं किया. ऐसा पहली बार है जब रूस ने एफ-16 को तबाह करने की घोषणा की है.
रूसी मंत्रालय ने अपनी ब्रीफिंग में कहा, “यूक्रेनी वायु सेना के एक एफ-16 विमान को हवाई रक्षा साधनों ने मार गिराया.” हालांकि, इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई. इससे पहले शनिवार (12 अप्रैल, 2025) को यूक्रेनी वायु सेना ने अपने एक F-16 लड़ाकू विमान के खो जाने की सूचना दी थी. इसके बाद विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाने के लिए एक अंतर-विभागीय आयोग का गठन किया गया.
रूस ने एफ-16 को मार गिराने के लिए किस हथियार का किया इस्तेमाल?
बीबीसी यूक्रेन ने एक यूक्रेनी सूत्र के हवाले से बताया कि एफ-16 को रूसी सेना ने मार गिराया था. दावा किया गया, “कुल मिलाकर, रूसियों ने विमान पर तीन मिसाइलें दागीं. यह या तो एस-400 ग्राउंड-बेस्ड सिस्टम से निर्देशित एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल थी या आर-37 एयर-टू-एयर मिसाइल थी.” इस फाइटर जेट को अमेरिका की शान कहा जाता है.
एफ-16 के तबाह होने से पाकिस्तान को टेंशन
रूस के इस दावे के बाद से पाकिस्तान टेंशन में आ गया है. रूसी मिसाइल या एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम से एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने की खबर पाकिस्तान के लिए चिंता और खतरे की बात हो सकती है, क्योंकि पड़ोसी मुल्क एफ-16 विमानों पर निर्भर है. पाकिस्तान के पास करीब 85 एफ-16 फाइटर जेट हैं.
वहीं, भारत ने रूस से 5 एस-400 डिफेंस सिस्टम खरीदे हैं और इनकी तैनाती पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ और गुजरात में कर रखी है. भारत अगर चाहे तो पाकिस्तान के एफ-16 को उड़ान भरने से रोक सकता है. ऐसे में ये खबर पाकिस्तान के पसीने छुड़ाने वाली है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News