रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शनिवार (12 जुलाई, 2025) को अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को धमकी दी है. उन्होंने तीनों देशों को उत्तरी कोरिया को निशाना बनाते हुए किसी भी तरह के सुरक्षा गठबंधन बनाने के खिलाफ चेतावनी दी है.
रूसी विदेश मंत्री इस वक्त रूस के सहयोगी देश उत्तरी कोरिया के दौरे पर हैं, जहां दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य और अन्य सहयोगों को और मजबूत करने को लेकर बातचीत जारी है. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शुक्रवार (11 जुलाई) को उत्तरी कोरिया के पूर्वी वॉनसान शहर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष चो सोन हुई से मुलाकात की.
रूस और उत्तर कोरिया के संबंध तेजी से हुए मजबूत, चिंता में बाकी देश
हाल के सालों में रूस और उत्तर कोरिया के बीच संबंध तेजी से मजबूत हुए हैं. उत्तर कोरिया ने यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस की सहायता के लिए सैनिकों और हथियारों की आपूर्ति की है, जिसके बदले में उसे भी रूस से सैन्य और आर्थिक सहयोग मिला.
उत्तर कोरिया को रूस से मिला सहयोग दक्षिण कोरिया, अमेरिका और अन्य देशों में चिंता का कारण बन गया है. तमाम देशों के इस बात को लेकर ज्यादा चिंता है कि रूस उत्तर कोरिया को कोई ऐसी संवेदनशील तकनीकें न सौंप दे, जिनसे उसके परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम की क्षमताएं और खतरनाक हो जाएं.
रूसी विदेश मंत्री ने क्या दी चेतावनी?
उत्तर कोरिया की विदेश मंत्री चो सोन हुई के साथ बैठक के बाद रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान पर उत्तर कोरिया के आसपास सैन्य गतिविधि करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “हम इस गठबंधन का इस्तेमाल किसी के भी खिलाफ, विशेष रूप से उत्तर कोरिया और निश्चित रूप से रूस के खिलाफ, गठबंधन बनाने की कोशिशों के खिलाफ चेतावनी देते हैं.”
वहीं, उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को देखते हुए इसके जवाब में अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान अपने त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यासों को फिर से शुरू कर रहे हैं और उनका विस्तार भी कर रहे हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/russia-warns-america-south-korea-and-japan-against-forming-security-partnership-targeting-north-korea-2978290