‘डोनाल्ड ट्रंप पर रूस के दुष्प्रचार का असर’, US राष्ट्रपति को लेकर ये क्या बोल गए जेलेंस्की

Must Read

Volodymyr Zelenskyy On Donald Trump: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार (19 फरवरी, 2025) को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप पर रूस के गलत प्रचार का असर हो चुका है. उन्होंने ये टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति की उस बात पर की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जेलेंस्की की पॉपुलेरिटी रेटिंग केवल 4 प्रतिशत है. इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने इस दुष्प्रचार को देखा है.

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, जेलेंस्की ने कीव में रूस पर डोनाल्ड ट्रंप को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए पत्रकारों से कहा, ‘अमेरिकी जनता के नेता के रूप में हम डोनाल्ड ट्रंप का बहुत सम्मान करते हैं लेकिन दुर्भाग्यवश वो रूस की गलत सूचना के प्रभाव में हैं.’ दरअसल, ट्रंप ने सुझाव दिया था कि यूक्रेन में राष्ट्रपति चुनाव कराए जाने चाहिए और कहा कि जेलेंस्की की अप्रूवल रेटिंग गिर गई है.

जेलेंस्की ने क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यह आंकड़ा रूस से आया है. उन्होंने कहा कि युद्ध की वजह से जनता की राय और अप्रूवल रेटिंग सही नहीं हो सकती. कीव इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशियोलॉजी की ओर से 1,000 लोगों के बीच किए गए टेलीफोन सर्वे में पाया गया कि 57 प्रतिशत लोगों को जेलेंस्की पर भरोसा है, जबकि 37 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं है और बाकी लोगों ने कोई फैसला नहीं किया.

डोनाल्ड ट्रप ने क्या कहा था?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन पर निशाना साधा. उन्होंने युद्ध शुरू करने के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया और कहा कि कीव पहले समझौता कर सकता था. लगभग तीन साल पहले रूस के पूर्ण पैमाने पर हमले के बाद यूक्रेन में युद्ध छिड़ गया था. ट्रंप का यह बयान बीते दिन मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को रियाद में युद्ध खत्म करने के लिए हुई अमेरिका-रूस वार्ता के बाद आया.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, आपको इसे कभी शुरू नहीं करना चाहिए था. आप एक डील कर सकते थे. उन्होंने कहा, मैं यूक्रेन के लिए ऐसा समझौता कर सकता था. इससे उन्हें लगभग सारी जमीन मिल जाती और कोई भी व्यक्ति नहीं मारा जाता, कोई भी शहर तबाह नहीं होता. रियाद में बैठक के बाद, ट्रम्प ने कहा, रूस कुछ करना चाहता है. वे बर्बरता को रोकना चाहते हैं. मुझे लगता है कि मेरे पास इस युद्ध को खत्म करने की ताकत है.  

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -